टीम इंडिया से काफी समय से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 126 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उत्तर प्रदेश के इस बल्लेबाज ने अपनी शानदार पारी की बदौलत टी20 में एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। उत्तर प्रदेश टीम के कप्तान रैना ने सोमवार को बंगाल के खिलाफ 59 गेंदों में 126 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 7 छक्के और 13 चौके लगाए। रैना ने 49 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था। 31 वर्षीय रैना भारतीय वनडे टीम से पिछले दो साल से बाहर हैं। उन्होंने पिछले साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनैशनल टी20 मैच खेला था। भारतीय टी20 टीम से एक साल से बाहर चल रहे रैना ने विराट को टी 20 क्रिकेट में रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कमाल की टक्कर चल रही है। रैना के नाम पर क्रिकेट के इस प्रारूप में 7170 रन हैं। इसमें अंतरराष्ट्रीय टी 20 मुकाबले, आइपीएल के मुकाबले साथ ही धरेलू स्तर पर खेले गए सभी टी20 मुकाबले शामिल हैं। विराट के नाम पर इस वक्त 7068 रन है।
टी20 में विराट और रैना का प्रदर्शन
सुरेश रैना की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में अब तक कुल 266 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 33.82 की औसत से 7114 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 139.52 का रहा है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 126 रन है जो उन्होंने सैयद मुस्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में बंगाल के खिलाफ लगाया था। क्रिकेट के इस प्रारूप में रैना के नाम पर 4 शतक और 42 अर्धशतक हैं। उन्होंने कुल 632 चौके और 276 छक्के लगाए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तकर पर रैना ने इस प्रारूप में एक शतक लगाया है और उनका बेस्ट स्कोर 101 रन है जो उन्होंने वर्ष 2010 में द. अफ्रीका के खिलाफ ब्रिजटाउन में लगाया था। विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 226 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम पर 7068 रन है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन है जबकि उनका स्ट्राइक रेट 133.28 का है। विराट ने भी इस प्रारूप में कुल 4 शतक लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने अब तक 660 चौके और 219 छक्के भी जड़े हैं। विराट ने इस प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक भी शतक अब तक नहीं लगाया है और यहां उनका बेस्ट प्रदर्शन नाबाद 90 रन है। इसे भी पढ़ें: सरफ़राज़ अहमद का धोनी बनना सोशल मीडिया पर हुआ ट्रोल
क्रिकेट से सबसे छोटे प्रारूप में माहिर हैं रैना
सुरेश रैना क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के माहिर बल्लेबाज माने जाते हैं। गेंद पर उनकी प्रहार करने की क्षमता उन्हें इस प्रारूप में खतरनाक बल्लेबाज साबित करता है। रैना ने टी20 क्रिकेट में काफी बड़ी सफलता भी हासिल की है। वो पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए टी20 में पहला शतक लगाया था। इसके अलावा वो आइपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आइपीएल में खेले गए अब तक के 10 सीजन में रैना ने सबसे ज्यादा 4540 रन बनाए हैं जबकि विराट दूसरे नंबर पर हैं और उन्होंने 4418 रन बनाए हैं।