India Capitals vs Toyam Hyderabad LLC 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के दूसरे मैच में इंडिया कैपिटल्स ने टोयाम हैदराबाद को 1 रन से हराकर सीजन की जीत के साथ शुरुआत की है। पहले खेलते हुए इंडिया कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 185/6 का स्कोर बनाया, जवाब में टोयाम हैदराबाद की टीम पूरे ओवर खेलकर 184/7 का ही स्कोर बना पाई। इंडिया कैपिटल्स के बेन डंक (35 गेंद पर 60) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अपने पहले मैच को जीतकर इंडिया कैपिटल्स की टीम 2 अंक के साथ पॉइंटस टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है, जबकि टोयाम हैदराबाद पहले ही मैच में हार के कारण बिना किसी अंक के तीसरे स्थान पर है।
बेन डंक ने खेली धुआंधार पारी
इंडिया कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन उसकी शुरुआत खराब और ओपनर ड्वेन स्मिथ 9 गेंद पर 14 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। नमन ओझा ने 27 गेंद पर 26 रन की पारी खेली। कप्तान इयान बेल 7 और भरत चिपली 9 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। एक छोर से बेन डंक ने तेजी से रन बनाना शुरू किया और उन्हें ऐश्ली नर्स का साथ मिला। इन दोनों ने स्कोर को 133 तक पहुंचाया। नर्स ने 19 गेंद पर 30 रन की पारी खेली, जबकि डंक 35 गेंद पर चार चौके और तीन छक्के की मदद से 65 रन बनाने में कामयाब रहे। आखिरी में कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 12 गेंद पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन की नाबाद पारी खेलकर स्कोर को 185 तक पहुंचा दिया। टोयाम हैदराबाद की तरफ से समीउल्लाह शिनवारी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
सुरेश रैना का नहीं चला बल्ला
लक्ष्य का पीछा करते हुए टोयाम हैदराबाद को चाडविक वाल्टन और जॉर्ज वर्कर की जोड़ी ने 41 रन की शुरुआत दिलाई। वाल्टन ने 14 गेंद पर 18 रन की पारी खेली। रिकी क्लार्क सिर्फ 8 रन बना पाए। गुरकीरत सिंह मान ने 20 गेंद पर 28 रन की पारी खेली। कप्तान सुरेश रैना का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसा लग रहा था कि मैच आसानी से फिसल जाएगा लेकिन पीटर ट्रेगो ने 18 गेंद पर नाबाद 38 रन बनाकर टीम को जीत की रेस में बनाए रखा। हालांकि, आखिरी ओवर में 16 रन आने के बावजूद टोयाम हैदराबाद की टीम लक्ष्य से चूक गई। इंडिया कैपिटल्स की तरफ धवल कुलकर्णी और राहुल शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।