भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कोरोना वायरस से लड़ाई में दिल्ली के लोगों से सहयोग माँगा है। रैना ने एक वीडियो के माध्यम से कहा कि आप सभी इस समय दिल्ली पुलिस के प्रोटोकॉल फॉलो करें और उनका साथ दें। दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रैना के इस वीडियो को ट्वीट कर लोगों को इसे देखने का निवेदन किया है।
रैना ने कहा कि दिल्ली पुलिस के लोग हमारा ध्यान रख रहे हैं और अपने घर भी नहीं जा रहे हैं। आप घरों में रहें और पुलिस का सहयोग करें। आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह क्रिकेट खेलने के लिए हम सैफ गार्ड और प्रोटेक्शन के लिए चीजें पहनते हैं उसी तरह कोरोना वायरस के खिलाफ आप भी सुरक्षित रहें और लॉक डाउन का पालन करें। अगर आप पुलिस के निर्देशों का पालन करेंगे तो उन्हें भी काफी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें:3 बल्लेबाज जो विराट कोहली से वनडे रैंकिंग का पहला स्थान छीन सकते हैं
गौरतलब है कि कोरोना वायरस का खतरा हर दिन बढ़ता जा रहा है। विश्व भर में इससे अब तक 45 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। सात लाख से भी ज्यादा लोग अब तक संक्रमित है। भारत इक्कीस दिन के लिए लॉक डाउन है। सुरेश रैना ने इस जंग में 52 लाख रूपये की सहायता राशि डोनेशन के रूप में दी है। उन्होंने 31 लाख रूपये प्रधानमंत्री केयर्स फंड और 21 लाख रूपये उत्तर प्रदेश सरकार को दिए हैं। सुरेश रैना के बाद कई भारतीय क्रिकेटर डोनेशन के लिए आगे आए।
तमाम तरह की खेल गतिविधियाँ बंद होने के बाद क्रिकेटर फ़िलहाल अपने घरों में लॉक हैं। वे हर दिन कोई न कोई वीडियो जारी करते हैं और उससे फैन्स उनसे संवाद स्थापित करते हुए कई प्रकार के सवाल भी पूछते हैं। आईपीएल भी 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड है।