"भारतीय टीम को विराट कोहली के लिए टी20 वर्ल्ड कप जीतना चाहिए"

India v England - 5th T20 International
India v England - 5th T20 International

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टी20 फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर विराट कोहली (Virat Kohli) का ये आखिरी टूर्नामेंट है और उनके लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को ये वर्ल्ड कप जीतना चाहिए।

विराट कोहली ने ऐलान किया है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप के बाद वो भारत की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। ऐसा उन्होंने अपने वर्कलोड को कम करने के लिए किया है। जब से विराट कोहली कप्तान बने हैं उनकी काफी आलोचना होती रही है। वो कप्तान के तौर पर अभी तक आईसीसी का एक भी टाइटल नहीं जीत पाए हैं। वहीं आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी करते हुए भी विराट कोहली एक भी खिताब नहीं जीत पाए हैं। यही वजह है कि अक्सर उनकी कप्तानी पर सवाल उठाए जाते रहे हैं।

आईपीएल की वजह से भारतीय टीम फेवरिट है - सुरेश रैना

सुरेश रैना ने आईसीसी में लिखे अपने कॉलम में कहा कि पूरी टीम को एकजुट होकर अपने कप्तान के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहिए। उन्होंने लिखा,

भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में संदेश बिल्कुल साफ है। आप विराट कोहली के लिए ऐसा कीजिए। ये कप्तान के तौर पर उनका आखिरी टूर्नामेंट है। इसलिए उन्हें सबको विश्वास दिलाना होगा कि हम ऐसा कर सकते हैं और हमें भी उन्हें पूरा सपोर्ट करना होगा। भारतीय फैंस को वर्ल्ड कप के आगाज का बेसब्री से इंतजार है। हमारे पास बेहतरीन प्लेयर हैं और मोमेंटम भी साथ में है। हमें बस मैदान में जाकर अपने प्लान को सही तरह से लागू करना है। हमारे सभी खिलाड़ियों ने हाल ही में आईपीएल में खेला है। इससे इंडियन टीम को बाकी टीमों के मुकाबले फायदा होगा और वो टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए फेवरिट हैं।

आपको बता दें कि भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है।

Quick Links