Suresh Raina Visits Mahakumbh: मानवता का सबसे बड़ा समागम महाकुंभ की आभा दुनिया भर में फैल चुकी है। यहां चारों दिशाओं से लोग आ रहे हैं। यहां का वैभव देखने के लिए अब तक 10 करोड़ 23 लाख से अधिक लोग आ चुके हैं, और आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ने की संभावना है। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना भी प्रयागराज की धरती पर महाकुंभ का आनंद लेने पहुंचे। सुरेश रैना महाकुंभ में अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ शामिल हुए। इस दौरान सुरेश रैना ने मीडिया के सामने महाकुंभ के लिए अपनी भावनाएं भी व्यक्त की। आपको बताते हैं कि सुरेश रैना ने महाकुंभ के बारे में क्या कहा और वह प्रयागराज की धरती पर आकर कितने खुश हैं।
महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे सुरेश रैना
दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज की धरती पर पहुंच चुके हैं। सुरेश रैना जब प्रयागराज पहुंचे, तो फैंस के बीच सेल्फी लेने की होड़ देखने को मिली। वहीं, सुरेश रैना ने इस दौरान मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "जो-जो लोग यहां आए हैं और महाकुंभ का हिस्सा बने हैं, उन्हें बहुत-बहुत बधाई। भारत सरकार और योगी सरकार ने इतना बड़ा आयोजन किया है, महाकुंभ आयोजित किया है, जो कि काफी सराहनीय है। मैं भी इस आयोजन को देखने के लिए अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ आया हूं, मैं इसके लिए काफी उत्साहित हूं। बाबा सभी को आशीर्वाद दें।" सुरेश रैना आगे कहते हैं, "जब नहाऊंगा तो और ज्यादा अच्छा लगेगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश मेरी कर्मभूमि है, जिसकी वजह से मैं उत्तर प्रदेश को काफी मानता हूं। यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा।"
उत्तर प्रदेश को अपनी कर्मभूमि मानते हैं सुरेश रैना
सुरेश रैना उत्तर प्रदेश को अपना पसंदीदा राज्य बताते हैं। बता दें कि गाजियाबाद में सुरेश रैना का जन्म हुआ था और लखनऊ में उन्होंने अपनी पढ़ाई की है। इसलिए वह लखनऊ और उत्तर प्रदेश को अपनी कर्मभूमि मानते हैं। सुरेश रैना के पिता आर्मी में थे और कश्मीर से थे।