सतीश कौशिक के निधन पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों ने जताया शोक, दिवंगत एक्टर को याद करते हुए लिखे भावुक सन्देश 

Neeraj
सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में अपनी आखिरी साँस ली
सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में अपनी आखिरी साँस ली

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का गुरवार सुबह निधन हो गया। उन्होंने 66 वर्ष की उम्र में आखिरी साँस ली। सतीश कौशिक के निधन की खबर ने फिल्म जगत के साथ उनके फैंस को भी शोक में डाल दिया है। अभिनेता के करीबी दोस्त और अभिनेता अनुपम खेर ने बताया कि, कौशिक दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे, जब उन्होंने बेचैनी होने की शिकायत की। बेचैनी महसूस होने के बाद कौशिक ने अपने ड्राइवर से उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा। देर रात करीब एक बजे उन्हें रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

वहीं, दूसरी तरफ क्रिकेट जगत में भी कई लोग इस खबर के सामने आने के बाद काफी दुखी हैं। सतीश कौशिक के आकस्मिक निधन की जानकारी मिलते ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने दुख जताया और ट्वीट के जरिये अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। सुरेश रैना ने ट्वीट करते हुए लिखा,

आदरणीय सतीश सर के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ। वह बहुत ही अद्भुत व्यक्ति थे। हर बार जब भी मैं उनसे मिला तो वो गर्मजोशी और प्यार से भरे होते थे। आपकी आत्मा को शान्ति मिले सर। आप बहुत याद आओगे।
Deeply saddened by the news of dear Satish sir’s demise. He was such a wonderful soul …so full of warmth & love every time I met him. May you rest in peace sir. You will be dearly missed. https://t.co/6jzm6F1eSE

वहीं युवराज सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा,

दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक जी के निधन का समाचार पाकर अत्यंत दुख हुआ। वह एक उत्कृष्ट कलाकार थे, जो दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने में कभी असफल नहीं हुए। फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान। उनके परिवार, प्रशंसकों और शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
Waking up to the very sad news of the passing away of legendary actor #SatishKaushik ji. He was a performer par-excellence who never failed to bring a smile to the viewers. A big loss for the film industry. My deepest condolences to his family, fans and well wishers 🙏🏻 https://t.co/9z6iLfWDBY

गौरतबल है कि सतीश कौशिक ने साल 1983 में आई फिल्म 'जाने भी दो यारों' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में 100 से अधिक फिल्मों में बतौर अभिनेता काम किया और एक दर्जन से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment