Surrey Big Record Oval Ground: इंग्लैंड में इन दिनों क्रिकेट का रोमांच चरम पर है। एकतरफ इंग्लैंड टीम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए भारत की 5 टेस्ट मैचों के लिए मेजबानी कर रही है, दूसरी तरफ काउंटी क्रिकेट भी जारी है। काउंटी में खेले जा रहे मैचों के दौरान कई मैदानों पर बड़े स्कोर देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही कुछ लंदन के ओवल में देखने को मिला, जहां सरे की टीम ने इतिहास रचने का काम किया। सरे ने ओवल के मैदान पर फर्स्ट क्लास में अपना सबसे बड़ा टोटल बनाने की उपलब्धि अपने नाम कर ली और 126 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। इस मैदान पर हुई रनों की बारिश से इंग्लैंड और भारत के बल्लेबाज भी खुश हो सकते हैं, क्योंकि पांचवां टेस्ट इसी वेन्यू पर खेला जाना है।
डरहम के खिलाफ सरे के बल्लेबाजों ने किया ऐतिहासिक कारनामा
दरअसल, काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन वन का 42वां मैच ओवल में सरे और डरहम के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में डरहम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया, जोकि पूरी तरह गलत रहा। सरे की तरफ से रोरी बर्न्स (55) के साथ मिलकर डॉम सिबली ने 95 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इसके बाद, रयान पटेल (10) सस्ते में निपट गए लेकिन सिबली को सैम करन का साथ मिला। करन ने 108 रनों की पारी खेली और स्कोर को 300 के करीब पहुंचाने में मदद की। यहां से सिबली ने डैन लॉरेंस के साथ मिलकर स्कोर को 600 के पार पहुंचाया। लॉरेंस के बल्ले से 178 रनों की पारी आई। सिबली ने शानदार पारी खेली और 305 रनों का योगदान दिया। विल जैक्स ने भी तूफानी बल्लेबाजी की और ताबड़तोड़ अंदाज में 119 रन बनाए।
इस तरह सरे ने 161.3 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 820 रन बनाए और ओवल में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इससे पहले सरे ने 1899 में 811 रन का स्कोर इस मैदान पर बनाया था।
ENG vs IND पांचवें टेस्ट में भी होगी रनों की बारिश?
जिस तरह से सरे के बल्लेबाजों ने ओवल में रन बनाए, उससे फैंस के बीच चर्चा है कि इस मैदान पर पिच काफी फ्लैट है और इसी वजह से इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले पांचवें टेस्ट में रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। इस मैदान पर 31 जुलाई से पांचवें टेस्ट की शुरुआत होगी, ऐसे में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों का प्रयास ढेर सारे रन बनाने का होगा।