सरे काउंटी क्रिकेट क्लब (Surrey county cricket club) ने गुरुवार को घोषणा की है कि जुलाई के अंत तक काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) व वाइटलिटी टी20 ब्लास्ट (Vitality t20 blast) के लिए ऑस्ट्रेलियाई (Australia Cricket team) तेज गेंदबाज शॉन एबॉट (Sean Abott) से करार किया गया है।
एबॉट दोबारा क्लब से जुड़े हैं। इससे पहले 2021 में वो क्लब के साथ जुड़े थे, लेकिन चोटिल होने के कारण पूरा सीजन नहीं खेल सके थे। सरे 6 अप्रैल को लंकाशायर के खिलाफ अपने काउंटी चैंपियनशिप अभियान की शुरुआत करेगा। वहीं 25 मई को मिडिलसेक्स के खिलाफ टी20 सीजन की शुरुआत करेगा। एबट के पास अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का मौका 13 अप्रैल को आएगा, जब हैंपशायर चार दिवसीय मैच के लिए आएगी। सरे को मजबूत शुरुआत की उम्मीद होगी क्योंकि वो अपने काउंटी चैंपियनशिप खिताब की रक्षा करने पर ध्यान देगा। पिछले साल टी20 ब्लास्ट में उसका सफर क्वार्टर फाइनल चरण में समाप्त हुआ था, जिसे वो सुधारने पर ध्यान देगा।
शॉन एबॉट ने एससीसीसी के अपने आधिकारिक बयान में कहा, 'इस गर्मी में सरे में लौटना अच्छा है। मैं किया ओवल में टीम के साथ सफल सीजन के लिए जुड़ने को बेकरार हूं।'
क्रिकेट निदेश एलेक स्टीवर्ट ने कहा, 'मैं शॉन एबॉट का सरे में दोबारा स्वागत करने के लिए बेकरार हूं। हमने देखा कि 2021 में कम समय में उसने क्या करके दिखाया। मैं तब से उनके संपर्क में हूं और उनके प्रदर्शन पर नजर रख रहा था। इस सीजन में उनकी शैली और चरित्र हमारे ड्रेसिंग रूम के लिए शानदार रहेगी।'
स्टीवर्ट ने आगे कहा, 'जैमी ओवर्टन को पीठ की चोट के कारण खोना बड़ा झटका है क्योंकि वो टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं। वो अपने रिहैब प्रोग्राम के तहत हमारा पूरा समर्थन हासिल करेंगे और जब वो 100 प्रतिशत फिट हो जाएं तो हम उनका स्वागत करेंगे।'
सरे के क्रिकेट निदेशक ने कहा, 'ओवर्टन की गैरमौजूदगी में शॉन एबॉट अपना अनुभव लेकर आएंगे और वो गेंद व बल्ले से प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।'