सूर्यकुमार यादव vs एबी डिविलियर्स: 78 T20I मैचों के बाद दोनों के आंकड़े, जानिए किसका पलड़ा भारी

सूर्यकुमार यादव और एबी डि विलियर्स (Photo Credit_Getty)
सूर्यकुमार यादव और एबी डि विलियर्स (Photo Credit_Getty)

Suryakumar Yadav vs AB de Villiers T20I: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एक बहुत ही खास नाम रखते हैं। इस धाकड़ बल्लेबाज ने इस फॉर्मेट में बहुत ही कम वक्त में वर्ल्ड क्रिकेट में खुद को सबसे खतरनाक बल्लेबाज के रूप में साबित किया है। टीम इंडिया के टी20 कप्तान के शॉट सेलेक्शन पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से मिलता है।

Ad

जिस तरह से एबी डिविलियर्स ने मिस्टर 360 डिग्री के रूप में अपनी पहचान स्थापित की। उसी तरह से टीम इंडिया के सूर्या को भी मिस्टर 360 कहा जाता है। क्योंकि वो भी एबी की तरह मैदान के चारों तरफ शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में अक्सर ही सूर्यकुमार की तुलना डिविलियर्स से की जाती है।

Ad

तो चलिए हम इस आर्टिकल में दोनों के आंकड़ों की तुलना करते हैं। जहां आपको बताते है डिविलियर्स और सूर्यकुमार के बीच 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद किसका पलड़ा भारी नजर आता है।

एबी डिविलियर्स का प्रदर्शन

वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े और अनोखे खिलाड़ी के रूप में छाप छोड़ने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की बात ही कुछ और थी। वो अपनी टीम के लिए सालों से खेलते रहे। उन्होंने 2006 से 2017 तक दक्षिण अफ्रीका के लिए 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 26.12 की औसत और 135.16 की स्ट्राइक रेट से 1672 रन बनाए। एबी ने इस दौरान कोई शतक नहीं लगाया और 10 फिफ्टी अपने नाम की। उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 79 रन का रहा। साथ ही डिविलियर्स ने 140 चौके और 60 छक्के लगाए।

सूर्यकुमार यादव का 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इस फॉर्मेट के बहुत खतरनाक बल्लेबाज साबित हुए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 80 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। लेकिन उनके 78 मैचों के आंकड़ों पर गौर करें तो वो डिविलियर्स पर भारी रहे हैं। उन्होंने 78 टी20 मैचों की 76 पारी में 40.89 की औसत से 2570 रन बनाए। इस दौरान सूर्या ने 21 अर्धशतक के साथ ही 4 शतक लगाए। उनका उच्चतम स्कोर 117 रहा। वहीं सूर्या ने 233 चौकों के साथ 145 छक्के भी लगाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications