Suryakumar Yadav and his wife visited Shirdi Sai Baba temple: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और टी-20 में कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी खास तैयारी में लगे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इसी महीने शुरू हो रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज से पहले सूर्यकुमार ने अपनी पत्नी के साथ शिरडी जाकर साईं बाबा के मंदिर में दर्शन किया है। इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव अपनी टीम से कुछ वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे जैसा कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में खेली गई टी-20 सीरीज में किया था। सूर्यकुमार को खुद अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी।
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ठीक प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार ने इस दौरे पर अपना मनपसंद तीन नंबर का स्थान भी तिलक वर्मा के लिए छोड़ दिया था। उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी तीन नंबर पर तिलक ही खेलते हुए दिखाई देंगे। दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद सूर्यकुमार ने ब्रेक लिया था और फिर घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए वापसी की थी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जहां उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली थी तो वहीं अन्य मैचों में उनका बल्ला नहीं चला है। खासतौर से विजय हजारे ट्रॉफी में सूर्यकुमार लगातार फ्लॉप साबित हुए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव का सिलेक्शन मुश्किल
टी-20 में भारत के कप्तान सूर्यकुमार का फिलहाल वनडे टीम में जगह बनता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। सूर्यकुमार ने भारत के लिए 2023 में हुआ वनडे विश्व कप खेला था और उसमें बुरी तरह से फेल रहे थे। वनडे क्रिकेट में उनके आंकड़े लगातार निराशाजनक रहे हैं जिसको देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट रिस्क नहीं लेना चाहेगा। विजय हजारे ट्रॉफी में भी कुछ कमाल नहीं कर पाने के बाद उनके ऊपर दबाव और बढ़ गया होगा।
भले ही इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में वह बहुत प्रभावी प्रदर्शन करने में कामयाब हो जाएं, लेकिन इस बात की उम्मीद बेहद कम ही है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम में जगह मिल सके। हालांकि, सूर्यकुमार की टी-20 टीम से उनके मनपसंद तिलक को चैंपियंस ट्रॉफी में रिजर्व बल्लेबाज के रूप में शामिल किया जा सकता है। तिलक का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।