भारत (India Cricket team) को गुरुवार को श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) के हाथों दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 16 रन की शिकस्त मिली। इसके बाद भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। भारत ने मुंबई में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच को 2 रन के करीबी अंतर से जीता था।
श्रीलंका ने गुरुवार को पुणे में पहले बल्लेबाजी करके 206 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम की एक समय हालत पस्त थी क्योंकि उसने अपने शीर्ष पांच बल्लेबाजों के विकेट केवल 57 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे।
यहां से सूर्यकुमार यादव (51) और अक्षर पटेल (65) ने छठे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी करके भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई। इस दौरान सूर्या-अक्षर ने छठे विकेट की साझेदारी का रिकॉर्ड बना दिया। भारत की तरफ से छठे विकेट के लिए टी20 में यह सबसे बड़ी साझेदारी रही।
सूर्या-अक्षर ने हार्दिक पांड्या और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2021 में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ छठे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की थी। सूर्यकुमार यादव के दिलशान मधुशंका की गेंद पर आउट होने के साथ ही यह साझेदारी टूट गई।
इसके बाद शिवम मावी (26) ने पटेल का साथ निभाया, लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम को हार का मुंह देखने पर मजबूर किया।
बता दें कि इस मैच में अक्षर पटेल ने व्यक्तिगत बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। पटेल भारत के लिए सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने रविंद्र जडेजा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने साल 2020 में सात नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
इसके अलावा पटेल ने केवल 20 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। वो भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले 5वें खिलाड़ी बने। भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम दर्ज है, जिन्होंने केवल 12 गेंदों में 50 रन पूरे किए थे।