आईपीएल (IPL) 2023 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सफर 26 मई को समाप्त हो गया। लीग चरण में चौथे स्थान पर रहने वाली रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर क्वालीफ़ायर 2 में जगह बनाई थी लेकिन वहां उन्हें गुजरात टाइटंस ने पटखनी देते हुए टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। इस सीजन मुंबई ने ज्यादातर मुकाबले अपनी बल्लेबाजी के दम पर जीते और उसमें सबसे बड़ा योगदान दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का रहा। सूर्यकुमार ने सीजन की शुरुआत निराशाजनक तरीके से की थी लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, उन्होंने अपनी लय हासिल कर कई बेहतरीन पारियां खेली।
सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन की अपनी शुरूआती तीन पारियों में 16 रन बनाये थे, जिसमें एक शून्य का स्कोर भी शामिल था। हालाँकि, अगली 13 पारियों में उन्होंने पांच अर्धशतक और एक शतक जड़ा और अपनी टीम को कई मुकाबले जितवाए। उन्होंने कुल 16 पारियों में 43.21 की औसत से 605 रन बनाये। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 181.13 का रहा। उनके बल्ले से 45 चौके और 28 छक्के आये।
सचिन तेंदुलकर के बाद एक आईपीएल सीजन में सूर्यकुमार यादव MI के लिए 600 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
सूर्यकुमार यादव ने मौजूदा सीजन का समापन 600 से अधिक रनों के साथ किया और वह सचिन तेंदुलकर के बाद एक आईपीएल सीजन में ऐसा करने वाले मुंबई इंडियंस के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने। मुंबई के लिए एक सीजन में 500 रनों के आंकड़े को कई बल्लेबाजों ने हासिल किया है लेकिन 600 रनों का आंकड़ा सिर्फ सचिन ने ही हासिल किया था।
मास्टर ब्लास्टर ने 2010 के सीजन में 15 पारियों में 47.53 की औसत से 618 रन बनाये थे। उस दौरान उनके बल्ले से पांच अर्धशतक निकले थे। अब मुंबई इंडियंस के लिए एक सीजन में 600 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर को सूर्यकुमार यादव का साथ मिल गया है।