ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में भारतीय टीम (India Cricket Team) की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने गुरुवार को पहले मैच में एक अनोखा शतक जमाकर वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के पूर्व कप्तान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।
विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 208 रन बनाए। जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
भारत की जीत के हीरो कप्तान सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने केवल 42 गेंदों में 9 चौके और चार छक्के की मदद से 80 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में नंबर-3 या उससे नीचे आकर खेलते हुए 100 छक्के लगाने की उपलब्धि हासिल की। इस तरह का कारनामा करने वालों की लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी चौथे स्थान पर काबिज है।
सूर्यकुमार यादव ने केवल 47 पारियों में 100 छक्के पूरे किए। उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान किरोन पोलार्ड का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 83 पारियों में 99 छक्के लगाए थे। नंबर-3 या नीचे आकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जमाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन के नाम दर्ज है। मोर्गन ने 107 पारियों में 120 छक्के जमाए हैं।
वहीं, भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली 106 छक्कों के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। दक्षिण अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मिलर 98 पारियों में 105 छक्के के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर जमे हुए हैं।
नंबर-3 या नीचे आकर सबसे ज्यादा T20I छक्के जमाने वाले बल्लेबाज
- 120 - इयोन मोर्गन (107 पारी)
- 106 - विराट कोहली (98 पारी)
- 105 - डेविड मिलर (98 पारी)
- 100 - सूर्यकुमार यादव (47 पारी)
- 99 - किरोन पोलार्ड (83 पारी)
भारतीय टीम ने पहला टी20 इंटरनेशनल मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को तिरुवनंतपुरम में होगा। भारतीय टीम की कोशिश लगातार दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने की होगी।