पांच बार की आईपीएल (IPL) विजेता मुंबई इंडियंस (MI) का इस सीजन प्रदर्शन अभी तक खराब रहा है और कुछ लोगों ने टीम को अब पहले जैसी नहीं बताया है। हालाँकि टीम के प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस बात से सहमत नहीं हैं। सूर्यकुमार का मानना है कि आईपीएल 2022 में खराब शुरुआत के बावजूद उनकी टीम अभी भी चैंपियन है। मुंबई इंडियंस को अपने सभी पांच मैचों में हार मिली है और टीम अंकतालिका में सबसे नीचे है।
हालाँकि 31 वर्षीय को विश्वास है टीम कुछ ही मैचों में वापस अपनी लय हासिल कर लेगी। इसके अलावा सूर्यकुमार टीम में शामिल तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस से भी काफी प्रभावित है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पोर्ट्सकीड़ा द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में, सूर्यकुमार ने कहा:
यह अभी भी एक चैंपियन टीम है और हमेशा एक चैंपियन टीम रहेगी। यह कुछ ही मैचों की बात है। कुछ लोग जो अभी-अभी शामिल हुए हैं, वास्तव में अच्छा कर रहे हैं। मैं उनके लिए खुश हूं, डेवाल्ड, तिलक। पहले गेम के बाद से जिस तरह से उन्होंने जिम्मेदारी ली है, वह वाकई में अच्छा है। मुझे यकीन है कि वे इसे वास्तव में बड़ा बनाने जा रहे हैं।
मैं किसी भी क्रम में बल्लेबाजी के लिए फ्लेक्सिबल हूं - सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस के चोट की वजह से शुरूआती दो मैचों में बाहर बैठने वाले सूर्यकुमार यादव ने वापसी के बाद बेहतरीन बल्लेबाजी की है और वह अभी तक टीम के सबसे बेहतर बल्लेबाज साबित हुए हैं। उन्होंने तीन मैचों में 158.25 के स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाये हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 81.50 का है।
सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के लिए ज्यादातर मौकों पर नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी की है लेकिन पिछले मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस और तिलक वर्मा को पहले भेजा गया और वह खुद पांचवें नंबर पर आये। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टीम की जरूरत के हिसाब से खेलने में ख़ुशी जताई। उन्होंने कहा,
मैं वास्तव में किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने में फ्लेक्सिबल हूं। मैं नंबर 3, 4 और 5 पर भी बल्लेबाजी कर रहा हूं। यह सब परिस्थितियों के बारे में है। मैं किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं और जब तक मैं टीम के लिए मैच जीत रहा हूं और उनके लिए रन बना रहा हूँ, मैं अत्यधिक खुश हूं।
MI अपने अगले मुकाबले में शनिवार को LSG का सामना करेगी। टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जिन्दा रखने के लिए मुंबई के लिए इस मैच में जीत बेहद जरूरी है।