भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दूसरा वनडे अहमदाबाद में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 237 रन बनाए थे। जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम 46 ओवरों में 193 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाकर सीरीज जीत चुकी है। भारत की ओर से 4/12 का शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आइये नज़र डालते हैं दूसरे वनडे में बने प्रमुख आंकड़ों पर:
# सूर्यकुमार यादव ने अभी तक अपने वनडे करियर में छह मैच खेले हैं और इन सभी में उन्होंने 30 से अधिक का स्कोर बनाया है। पहली छह पारियों में ऐसा करने वाले वह विश्व के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।
#238 सबसे कम लक्ष्य है जिसका भारत ने 2019 वर्ल्ड कप के बाद सफलतापूर्वक बचाव किया है।
# प्रसिद्ध कृष्णा ने 12 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये। इस तरह वह सबसे कम रन देकर चार या इससे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच गए। इस मामले में पहले स्थान पर स्टुअर्ट बिन्नी (6/4 बनाम बांग्लादेश, मीरपुर 2014) और दूसरे स्थान पर भुवनेश्वर कुमार (4/8 बनाम श्रीलंका, पोर्ट ऑफ स्पेन 2013) हैं।
# किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे अधिक वनडे सीरीज जीतने के मामले में भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गई है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2007 से लेकर 2022 तक लगातार 11 वनडे सीरीज जीती हैं। वहीं पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 1996 से लेकर 2021 तक लगातार 11 वनडे सीरीज अपने नाम की।
# विराट कोहली ने भारत में अपना 100वां वनडे मैच खेला।
# दूसरे वनडे में पहला रन बनाते ही ऋषभ पंत ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 3000 रन पूरे किये।
# शार्दुल ठाकुर ने दूसरा वनडे खेलते ही अंतरराष्ट्रीय करियर में 50 मैचों के आंकड़े को पूरा किया।
# 237/9 का भारत का 2007 के बाद से घरेलू वनडे मैचों में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में सबसे कम टोटल रहा।
# केएल राहुल ने अपनी 49 रन की पारी के दौरान अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 6000 रन पूरे किये। उन्हें इस आंकड़े तक पहुँचने के लिए 37 रनों की जरूरत थी।
# विराट कोहली (3584) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ (3566) को पीछे छोड़ा।
# प्रसिद्ध कृष्णा का 4/12 का गेंदबाजी प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैचों में किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर संजीव शर्मा हैं, जिन्होंने 1988 में शारजाह के मैदान में 5/26 के आंकड़े दर्ज किये थे।