India vs Bangladesh Big Record : भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच के दौरान कई सारे रिकॉर्ड्स बने। खासकर भारतीय टीम ने कई अहम कीर्तिमान अपने नाम किए। भारतीय बल्लेबाजों ने काफी तूफानी बल्लेबाजी की। बांग्लादेश के टार्गेट को टीम ने सिर्फ 12वें ओवर में ही हासिल कर लिया। इससे पता चलता है कि मैच कितना एकतरफा रहा। भारत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से कई सारे रिकॉर्ड्स भी मैच में बने।
भारतीय टीम ने इस मैच में बांग्लादेश को पूरे ओवर नहीं खेलने दिए। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 19.5 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट कर दिया। टी20 इंटरनेशनल में यह 42वीं बार है जब भारत ने विपक्षी टीम को ऑल आउट किया है। इस मामले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान की बराबरी की। पाकिस्तान की टीम भी टी20 में 42 बार विरोधी टीम को ढेर कर चुकी है। अब अगर भारतीय टीम अपने अगले मैच में भी बांग्लादेश को ऑल आउट कर देती है तो फिर पाकिस्तान से आगे निकल जाएगी। न्यूजीलैंड ने भी विपक्षी टीम को 40 बार आउट किया है।
सूर्यकुमार यादव ने सुरेश रैना का अहम कीर्तिमान किया ध्वस्त
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड इस मैच के दौरान बनाया। उन्होंने इस मैच में 14 गेंद पर 29 रन बनाए। इस दौरान 2 चौका और 3 छक्के लगाए। इसके साथ ही अब सूर्यकुमार यादव टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं। सूर्यकुमार यादव के अब टी20 में 328 छक्के हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा जिनके 325 छक्के हैं। इस मामले में पहले नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 525 छक्के टी20 में लगाए हैं। इसके बाद विराट कोहली का नंबर आता है जिन्होंने 416 छक्के लगाए हैं। जबकि एम एस धोनी 338 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम सिर्फ 127 रन पर ही सिमट गई और टीम इंडिया ने इस टार्गेट को 11.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।