Suryakumar Yadav Brilliant Catch New Video Angle : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का जो कैच पकड़ा था, उसको लेकर काफी विवाद देखने को मिला था। साउथ अफ्रीका के कई फैंस ने इस कैच पर सवाल उठाए थे और कहा था कि बाउंड्री रोप को पीछे किया गया है। हालांकि इस कैच का एक नया एंगल सामने आया है, जिसे देखकर ये लगता है कि सूर्यकुमार यादव ने एकदम परफेक्ट कैच पकड़ा था।
भारत के खिलाफ फाइनल मैच में आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और डेविड मिलर पूरी तरह से सेट होकर खेल रहे थे। कप्तान रोहित शर्मा आखिरी ओवर की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को देते हैं और पहली ही गेंद पर मिलर ने लॉन्ग-ऑन की तरफ एक करारा शॉट खेला और गेंद हवा में काफी ऊपर गई। एक समय पर ऐसा लगा कि गेंद सीमा रेखा से बाहर जाकर गिरेगी, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन फील्डिंग का नजारा पेशा किया और जबरदस्त कैच लपक लिया।
सूर्यकुमार यादव के कैच पर दक्षिण अफ्रीका के फैंस ने उठाया था सवाल
सूर्यकुमार यादव ने पहले कैच को अंदर की तरफ हवा में उछाला और उसके बाद बाउंड्री से इस पार आते हुए कैच लपक लिया। इसको लेकर साउथ अफ्रीका के कुछ फैंस ने सवाल उठाया था कि सूर्या ने जहां कैच पकड़ा था, वहां के बाउंड्री रोप को जान-बूझकर थोड़ा पीछे कर दिया था ताकि उनका पैर टच ना हो जाए।
वहीं इस कैच का अब एक नया एंगल सामने आया है, जिसे देखकर ये सारा विवाद थम जाएगा। आप भी देखिए ये वीडियो।
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शॉन पोलक ने भी सूर्यकुमार यादव के कैच को एकदम क्लीन बताया था। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव का कैच एकदम परफेक्ट था। शॉन पोलक ने कहा,
सूर्यकुमार यादव ने जो कैच लिया वो पूरी तरह से सही था। बाउंड्री रोप मूव नहीं हुआ था। इसका सूर्या से कुछ लेना-देना नहीं है। वो उस पर खड़े नहीं हुए थे। उन्होंने बेहतरीन स्किल का नमूना पेश किया।
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव के इस जबरदस्त कैच की वजह से ही मैच का रुख पलटा और इसी वजह से इसको लेकर इतना विवाद हो रहा था।