पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) के बीच तुलना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि दोनों ही खिलाड़ियों की तुलना नहीं की जा सकती है लेकिन सूर्यकुमार यादव से एबी डीविलियर्स बेहतर हैं क्योंकि उनके पास ज्यादा पावर है। वहीं उन्होंने जोस बटलर की भी काफी तारीफ की।
भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस वक्त काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं। सूर्यकुमार यादव को उनके अनोखे शॉट्स के लिए 360 डिग्री प्लेयर कहा जा रहा है। ये टैग एबी डीविलियर्स के नाम भी था जो इस तरह के शॉट्स के लिए मशहूर थे। इसी वजह से सूर्यकुमार यादव की तुलना एबी डीविलियर्स के साथ होने लगी।
एबी डीविलियर्स के पास ज्यादा पावर है - सूर्यकुमार यादव
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान इरफान पठान ने सूर्यकुमार यादव को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'दोनों खिलाड़ियों के बीच तुलना करना काफी मुश्किल है। आप एबी डीविलियर्स के साथ उनकी तुलना नहीं कर सकते हैं क्योंकि मुझे लगता है कि एबी डीविलियर्स के पास ज्यादा पावर है। लॉन्ग ऑफ या कवर्स के ऊपर से हिट करने के मामले में वो सूर्यकुमार यादव से काफी आगे थे। अगर हम जोस बटलर की बात करें तो उनके पास भी काफी पावर है। हालांकि सूर्यकुमार यादव का रेंज काफी बड़ा है। वो कट शॉट भी खेल सकते हैं, कवर के ऊपर से भी मार सकते हैं, मिड विकेट में खेल सकते हैं और स्वीप भी लगा सकते हैं।'
आपको बता दें कि इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने भी एबी डीविलियर्स के साथ तुलना होने पर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि इस विश्व में केवल एक ही 360 डिग्री प्लेयर है और मैं बस उनकी तरह खेलने की कोशिश कर रहा हूं। सूर्यकुमार यादव के मुताबिक एबी डीविलियर्स जैसा दूसरा कोई नहीं है।