Suryakumar Yadav statement after T20I series win: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को पूर्णकालिक टी20 कप्तान नियुक्त किया था और इस फैसले को लेकर काफी चर्चा भी हुई थी, क्योंकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी प्रबल दावेदार थे। हालांकि, अब सूर्यकुमार ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी शानदार कप्तानी से संदेह करने वालों के मुंह पर ताला लगा दिया है और उन्होंने टीम इंडिया को 3-0 से टी20 सीरीज में जीत दिलाई। पल्लेकेले में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार के कुछ फैसलों की काफी तारीफ हुई, जिसमें श्रीलंका की पारी में 19वां ओवर रिंकू सिंह से करवाना और आखिरी ओवर के लिए खुद गेंदबाजी के लिए आना भी शामिल रहा।
मुकाबले में जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी को लेकर बड़ी बात कही और बताया कि वह किस तरह इस टीम के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। सूर्यकुमार ने प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने जाने के बाद कहा,
"आखिरी ओवर से ज्यादा मुझे लगता है कि जब हमारा स्कोर 30/4 और 48/5 था, तब लड़कों ने शानदार करैक्टर दिखाया और श्रीलंका से मुकाबले को दूर ले गए। मुझे लगता है कि यहां 140 पार स्कोर था। जब हम मैदान पर जा रहे थे, तो मैंने कहा कि मैंने इस तरह के मुकाबले देखे हैं और अगर हम अगले डेढ़ घंटे तक पूरे दमखम से खेलते हैं तो फिर हम जीत सकते हैं।"
कप्तानी को लेकर सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा?
सूर्या ने आगे यह भी बताया कि जब उन्होंने शुरूआती दो मुकाबलों के बाद ड्रेसिंग रूम में कुछ खिलाड़ियों को अगले गेम से रेस्ट देने की बात कही थी तो उनमें से कुछ ने खुद ही आगे बढ़कर कहा था कि उन्हें आराम दे दो ताकि दूसरे लोगों को मौका मिल सके। इससे उनका काम आसान हो गया। उन्होंने कहा,
"मुझे अब भी याद है कि पहले दो मैचों के बाद मैंने कहा था कि कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। कुछ लड़के आए और कहा कि उन्हें आराम दे दिया जाए ताकि दूसरों को मौका मिल सके। वास्तव में सभी के प्रदर्शन से खुश हूं। यह टीम के करैक्टर को दर्शाता है और वे दूसरों के प्रदर्शन के लिए कितने खुश हैं। उन्होंने मेरा काम आसान कर दिया है। जब मैं बल्लेबाजी के लिए उतरता हूं तो मुझ पर थोड़ा दबाव होता है, मैं खुद को व्यक्त करने का लुत्फ उठाता हूं। मैंने सीरीज से पहले कहा था कि मैं कप्तान नहीं बनना चाहता, मैं लीडर बनना चाहता हूं।"