Suryakumar Yadav reveals reason give 19th over to Rinku Singh: पल्लेकेले में मंगलवार (30 जुलाई) को खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने बेहद रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की और श्रीलंका को क्लीन स्वीप करते हुए तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। एकसमय श्रीलंका की जीत तय लग रही थी लेकिन फिर आखिरी दो ओवर में मैच पलटा और मुकाबला टाई हो गया। इसके बाद, भारतीय टीम ने श्रीलंका को कोई भी मौका नहीं दिया और आसानी के साथ सुपर ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। पूर्णकालिक टी20 कप्तान के तौर पर अपनी पहली सीरीज जीत से सूर्यकुमार यादव बेहद खुश नजर आए और उन्होंने मैच के बाद इस बात का भी खुलासा किया कि आखिर क्यों उन्होंने श्रीलंका की पारी का 19वां ओवर रिंकू सिंह से करवाया।
रिंकू सिंह की गेंदबाजी परिस्थितियों के हिसाब से ज्यादा अनुकूल थी
श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद, सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा,
"20वें ओवर को लेकर फैसला आसान था लेकिन सबसे मुश्किल काम 19वां ओवर था। सिराज और कुछ अन्य गेंदबाजों के ओवर बाकी थे लेकिन मुझे लगा कि रिंकू सिंह की गेंदबाजी विकेट के हिसाब से ज्यादा सही रहेगी। मैंने उनकी गेंदबाजी देखी है और नेट्स में काफी अभ्यास भी कराया है। मुझे उनसे गेंदबाजी कराने का फैसला सही लगा और इसी वजह से मैंने ऐसा किया।"
बता दें कि रिंकू सिंह को श्रीलंका की पारी का 19वां ओवर करने की जिम्मेदारी उस समय दी गई, जब विपक्षी टीम को 12 गेंद पर 9 रन जीत के लिए बनाने थे। रिंकू ने इससे पहले कभी टी20 इंटरनेशनल में गेंदबाजी नहीं की थी लेकिन उन्होंने ऐसा प्रतीत नहीं होने दिया और कुसल परेरा व रमेश मेंडिस को आउट कर श्रीलंका को दो बड़े झटके दे दिए। वहीं, 20वें ओवर में कप्तान सूर्या खुद गेंदबाजी के लिए आए और 6 रन का बचाव करते हुए मैच को टाई करवा दिया।
सुपर ओवर से हुआ फैसला
मुकाबले की बात की जाए तो पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 137/9 का स्कोर बनाया था, जवाब में श्रीलंका की टीम भी पूरे ओवर खेलकर 137/8 का ही स्कोर बना पाई और मामला सुपर ओवर में पहुंच गया। सुपर ओवर में श्रीलंका सिर्फ 2 रन ही बना पाई और टीम इंडिया ने आसानी से मैच जीत लिया।