India vs Bangladesh: भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज में ओपनर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। वह युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पारी की शुरुआत करेंगे। बता दें कि सैमसन ने 2015 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था, लेकिन वह अभी तक टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। अब वह ओपनर की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
संजू सैमसन करेंगे ओपनिंग
गौरतलब हो कि सैमसन डेब्यू के बाद से टीम के अंदर-बाहर होते रहे हैं। हाल ही में घरेलू स्तर पर उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा था, इसी वजह से ऋषभ पंत की आराम दिए जाने के बाद, चयनकर्ताओं ने उन्हें चुना है।
ग्वालियर में होने वाले टी20 मैच से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'संजू सैमसन इस सीरीज में खेलेंगे और अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर ओपनिंग करेंगे।' यह घोषणा सैमसन पर टीम के भरोसे को दर्शाती है, खासकर तब जब भारत भविष्य में टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले संयोजनों के साथ प्रयोग करना चाहता है।
बता दें कि सैमसन इससे पहले भी अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में ओपनिंग कर चुके हैं। बतौर ओपनर उन्होंने पांच मैचों में 105 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 77 रन रहा है। भले ही वह टी20 इंटरनेशनल में बतौर सलामी बल्लेबाज ज्यादा सफल नहीं हुए हैं, लेकिन आईपीएल के दौरान वह अक्सर आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं। यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें नई भूमिका में आजमाना चाहती है।
टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया को एक झटका भी लगा है। दरअसल, स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे बैक इंजरी के चलते टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके रिप्लेस्मेंट के तौर पर तिलक वर्मा को स्क्वाड में जगह मिली है।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का अपडेटेड स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।