वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हो गया है। मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी टीम में जगह मिली है। इसको लेकर उनके साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा को टीम में सेलेक्शन पर बधाई दी है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान हो गया है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में कई युवा खिलाड़ियों का चयन पहली बार टीम इंडिया की टी20 टीम में हुआ है, जिसमें तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है।
सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा को दी टीम में सेलेक्शन होने पर बधाई
तिलक वर्मा ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था और यही वजह है कि उन्हें टीम में शामिल किया गया है। उनके बल्ले से कई बेहतरीन धुआंधार पारियां निकली थीं। सूर्यकुमार यादव इंडियन टीम में उनके सेलेक्शन से काफी खुश हैं। उन्होंने ट्वीट करके सूर्यकुमार यादव के सेलेक्शन को लेकर बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
पहली बार भारत की टी20 टीम में सेलेक्शन होने पर आपको बधाई तिलक वर्मा। मैं आपके लिए काफी खुश और एक्साइटेड हूं।
आपको बता दें कि लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की टीम इंडिया में वापसी हुई है तो संजू सैमसन को भी मौका मिला है। सूर्यकुमार यादव को उप कप्तानी से नवाजा गया है। तेज गेंदबाजी विभाग में आवेश खान, मुकेश कुमार और उमरान मालिक का चयन हुआ है। बल्लेबाजी विभाग में शुभमन गिल, इशान किशन, तिलक वर्मा का चयन हुआ है तो स्पिन विभाग में अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, ओर रवि बिश्नोई के नाम पर मुहर लगी है।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार।