भारत को यही खिलाड़ी जिता सकता है टी20 वर्ल्ड कप, युवराज सिंह ने किया बड़ा दावा

युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Yuvraj Singh on T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर भारतीय टीम को इस बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतनी है तो फिर सूर्यकुमार यादव का चलना काफी जरुरी होगा। युवराज सिंह के मुताबिक सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर हो सकते हैं और इसी वजह से उनका चलना बेहद जरुरी होगा।

सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। किसी मैच में तो उन्होंने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की है लेकिन किसी मैच में फ्लॉप रहे हैं। सूर्यकुमार यादव अपने 360 डिग्री शॉट्स के लिए जाने जाते हैं और अकेले दम पर किसी भी मैच को जिताने की क्षमता रखते हैं।

सूर्यकुमार यादव भारत के लिए एक्स फैक्टर हो सकते हैं - युवराज सिंह

युवराज सिंह ने आईसीसी से बातचीत के दौरान सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का एक्स फैक्टर बताया। उन्होंने कहा,

'सूर्यकुमार यादव भारत के अहम खिलाड़ी हैं, क्योंकि वह जिस तरह से खेलते हैं, वह 15 गेंदों में मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा उनका चुना जाना तय है और प्लेइंग 11 में खेलना भी तय है। भारत को ये टी20 विश्व कप जीतने के लिए सूर्या का चलना एक्स फैक्टर होगा।

आपको बता दें कि आईसीसी ने युवराज सिंह को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने 2007 में भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका अदा की थी और उन्होंने एक ओवर में छह छक्के लगाने का जबरदस्त रिकॉर्ड भी बनाया था। युवी ने उस दौरान 12 गेंदों में अर्धशतक भी लगाया था, जो लम्बे समय तक सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी रहा। आईसीसी द्वारा एंबेसडर बनाये जाने पर युवराज सिंह ने कहा,

टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ी मेरी कुछ अच्छी यादें हैं, जिसमें एक ओवर में छह छक्के लगाना भी शामिल है, इसलिए इसका हिस्सा बनना बहुत रोमांचक है। यह अब तक का सबसे बड़ा आयोजन किया जाएगा। इसका हिस्सा बनना मेरे लिए गौरव की बात है। न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मुकाबला इस साल दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक होने जा रहा है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now