मुंबई इंडियंस को IPL 2024 में ख़राब प्रदर्शन के बीच मिली खुशखबरी, सूर्यकुमार यादव की वापसी का हुआ ऐलान

सूर्यकुमार यादव (pPhoto Courtesy: Mumbai Indians)
सूर्यकुमार यादव (Photo Courtesy: Mumbai Indians)

IPL 2024 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का ख़राब प्रदर्शन जारी है और टीम को अपने शुरूआती तीनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई की टीम को बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कमी काफी खल रही है और जो अपनी सर्जरी के बाद से रिकवरी में जुटे हुए हैं। इस बीच हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने निकलकर आई है। सूर्यकुमार यादव को NCA द्वारा फिट घोषित कर दिया गया हैं और वह रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के अगले मुकाबले में खेलते नजर आ सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका में T20I सीरीज खेलते नजर आये थे। दाएं हाथ के खिलाड़ी को सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते दौरान टखने में चोट लग गई थी। इसके बाद, उन्हें साल की शुरुआत में अपनी दो सर्जरी करवानी पड़ी। पहली सर्जरी टखने की और दूसरी स्पोर्ट्स हर्निया की थी। उनकी रिकवरी ने उन्हें जनवरी में घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर कर दिया, जो 1 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज में शुरू होने वाले 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस प्रारूप में भारत की आखिरी सीरीज भी थी। वहीं, सूर्या आईपीएल के 17वें सीज़न में भी शुरूआती मुकाबलों में खेलने से चूक गए।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने बुधवार को मध्यक्रम के इस बल्लेबाज को फिट करार दे दिया है। बीसीसीआई और एनसीए के फिजियो कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते थे और यादव को हरी झंडी देने से पहले खुद को पूरी तरह संतुष्ट किया।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने सूर्यकुमार यादव को फिट करार दिए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि वह अब फिट हैं। एनसीए ने उनसे कुछ अभ्यास मैच खेलने को कहा और वह अच्छे दिखे। वह मुंबई इंडियंस टीम में शामिल हो सकते हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि जब सूर्या मुंबई इंडियंस में वापस जाएं, तो वह 100 प्रतिशत फिट और गेम खेलने के लिए तैयार हों। आईपीएल से पहले अपने पहले फिटनेस टेस्ट के दौरान वह शत प्रतिशत महसूस नहीं कर पा रहे थे इसलिए हमने इंतजार किया कि बल्लेबाजी करते समय उन्हें कोई दर्द तो नहीं हो रहा था।

गौरतलब हो कि सूर्यकुमार यादव T20 के माहिर बल्लेबाज हैं और उनको यह फॉर्मेट काफी रास आता है। उनकी वापसी से निश्चित रूप से मुंबई इंडियंस को मजबूती मिलेगी, जो अभी तक लय तलाश रही है।

Quick Links