सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दिनों काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उनका बल्ला हर एक मुकाबले में जमकर बोल रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भी उन्होंने धुआंधार पारी खेली और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी20 मैच में सिर्फ 22 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 61 रनों की नाबाद पारी खेली। सूर्यकुमार यादव की धुआंधार बल्लेबाजी का ही नतीजा था कि भारतीय टीम इतना बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही और आखिर में साउथ अफ्रीका को हराया।
सूर्यकुमार यादव ने सबसे तेज अर्धशतक के मामले में केएल राहुल की बराबरी की
सूर्यकुमार यादव का ये लगातार तीसरा अर्धशतक है और उन्होंने मात्र 18 गेंदों में ये अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में उन्होंने केएल राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। केएल राहुल ने भी 18 ही गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई थी।
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने मुकाबले के दौरान विराट कोहली के साथ मिलकर 10ृ2 रनों की साझेदारी भी की। ये रन रेट के मामले में भारत की सबसे तेज साझेदारी का रिकॉर्ड है। दोनों दिग्गजों ने 14.57 के रन रेट से ये शतकी साझेदारी निभाई। इस दौरान सूर्यकुमार यादव काफी खतरनाक मोड में नजर आए।
आपको बता दें कि गुवाहाटी में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 237 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में प्रोटियाज टीम 221 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और प्रोटियाज टीम को टी20 फॉर्मेट में पहली बार घरेलू सीरीज में हराने में कामयाबी हासिल की।