टी-20 टूर्नामेंट में बुरी तरह फेल हुए सूर्यकुमार यादव, पिछली तीन पारियों में नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा

Neeraj
Wonder Cement International Series, 1st T20: South Africa v India - Source: Getty
Wonder Cement International Series, 1st T20: South Africa v India - Source: Getty

Suryakumar Yadav flop show in SMAT 2024: स्टार भारतीय बल्लेबाज और टी-20 इंटरनेशनल में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला फिलहाल नहीं चल रहा है। हाल ही में भारत को दक्षिण अफ्रीका में टी-20 सीरीज जिताकर वापस आए सूर्यकुमार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट का आगाज तो धमाकेदार तरीके से किया था, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला एकदम खामोश हो गया। पिछली तीन पारियों में तो वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं। हालांकि, उनके इस खराब प्रदर्शन के बावजूद मुंबई ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Ad

सूर्यकुमार यादव लगातार हो रहे फ्लॉप

आंध्र प्रदेश के खिलाफ अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में मुंबई की टीम 230 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल करने की कोशिश कर रही थी और ऐसे में उन्हें सूर्यकुमार की काफी जरूरत थी। हालांकि, सूर्यकुमार इस मैच में पांच गेंद में केवल चार रन बनाकर आउट हो गए। क्वार्टर फाइनल में विदर्भ के खिलाफ एक बार फिर मुंबई बड़े स्कोर का पीछा कर रही थी और इस बार उन्हें 222 का लक्ष्य मिला था। इस बार भी सूर्यकुमार सात गेंद में नौ रन बनाकर चलते बने

Ad

सेमीफाइनल में भी सूर्यकुमार का बल्ला खामोश ही रहा, लेकिन इन तीनों ही मैचों में अजिंक्य रहाणे ने मुंबई को आराम से जीत दिलाई। बड़ौदा के खिलाफ सेमीफाइनल में सूर्यकुमार जब क्रीज पर आए तो मुंबई को जीत के लिए 46 गेंदों में 41 रन चाहिए थे। हालांकि, सूर्यकुमार सात गेंदों में केवल एक रन बनाकर आउट हो गए।

दक्षिण अफ्रीका मे भी नहीं चला था बल्ला

सूर्यकुमार का बल्ला लंबे समय से खामोश है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में भी वह रन नहीं बना सके थे। सूर्यकुमार ने वहां तीन टी-20 मुकाबले खेले थे जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 21 रहा था। वहां पर भी दो पारियों में वह दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके थे। सूर्यकुमार का बल्लेबाजी क्रम भी बदला है तो शायद इस वजह से भी उनके प्रदर्शन पर असर पड़ रहा है।

दक्षिण अफ्रीका में दो मैचों में तीन नंबर पर खेलने के बाद सूर्यकुमार ने तिलक वर्मा को अपनी जगह दे दी थी। मुंबई के लिए भी सूर्यकुमार चार नंबर पर ही बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications