Suryakumar Yadav Get Hit on Helmet: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम को अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है। जीत हासिल करने के इरादे से शनिवार को मुंबई इंडियंस ने शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस से ली, जिसमें उसे 36 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान MI के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एक हादसे का शिकार हुए। दरअसल, प्रसिद्ध कृष्णा ने एक तेज बाउंसर फेंका, जो सीधा जाकर सूर्यकुमार के हेलमेट पर लगा। इस वाकये की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
सूर्यकुमार यादव के हेलमेट पर लगी गेंद
यह वाकया 14वें की शुरुआत में देखने को मिला, जिसे प्रसिद्ध कृष्णा ने किया। इस ओवर की पहली गेंद उन्होंने पटकी हुई फेंकी, जिस पर सूयकुमार स्कूप शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन वह सही पोजीशन में नहीं आ पाए और गेंद सीधा जाकर उनके हेलमेट के आगे वाले हिस्से पर जाकर लगी। गेंद लगते ही सूर्यकुमार जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या समेत बाकी खिलाड़ी जल्दी से उनके पास आए और उनका हाल पूछा। सूर्यकुमार लेटे हुए बोलते नजर आए। इस वजह से कुछ समय के लिए खेल भी रुका रहा। हालांकि, दाएं हाथ के बल्लेबाज को कोई चोट नहीं आई थी और उन्होंने फिर से बल्लेबाजी शुरू कर दी थी।
आप भी देखें ये तस्वीरें:
इस हादसे के बाद सूर्यकुमार ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए और 28 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हुए। प्रसिद्ध कृष्णा ने ही उनका विकेट चटकाया।
GT ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से हराया
अहमदाबाद के नरेंद मोदी स्टेडियम में हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 36 रन से शानदार जीत हासिल की। आईपीएल 2025 में ये गुजरात की पहली जीत है। पहले खेलते हुए गुजरात की टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए थे। जवाब में हार्दिक पांड्या की टीम निर्धारित 20 ओवर खेलने के बाद 160/6 का स्कोर खड़ा किया। गुजरात टाइटंस अब टूर्नामेंट में अपना तीसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगी, जो कि 3 अप्रैल को होगा।