भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में सूत्रों के मुताबिक स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को 2022-23 केंद्रीय अनुबंध में ग्रेड ए में जगह मिल सकती है।
सूत्रों ने एएनआई से कहा कि हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को 2022-23 बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंध में ग्रेड ए में प्रमोशन दिया जा सकता है। दूसरी तरफ अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा, हनुमा विहारी और ऋद्धिमान साहा को बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर किया जा सकता है।
पता हो कि सूर्या और पांड्या इस समय अनुबंध में सी श्रेणी में हैं। सूर्यकुमार यादव ने इस साल टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस साल 31 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 46.56 की औसत से 1,164 रन बनाए है, जिसमें दो शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं।
हार्दिक पांड्या के लिए भी साल 2022 शानदार रहा। उन्होंने 27 मैचों में 33.72 की औसत से 607 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। इस साल टी20 प्रारूप में पांड्या ने 20 विकेट भी लिए हैं।
इशांत शर्मा की बात करें तो तेज गेंदबाज ने नवंबर 2021 के बाद से भारत के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला। रहाणे इस साल जनवरी से राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं। उन्होंने इस साल केवल 2 टेस्ट खेले और 17 की औसत से 68 रन बनाए हैं। अजिंक्य रहाणे अपने अनिरंतर प्रदर्शन के कारण वो लंबे समय से टीम से बाहर हैं।
ऋद्धिमान साहा ने दिसंबर 2021 से भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया। इस समय विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और कप्तान रोहित शर्मा ग्रेए ए प्लस श्रेणी में हैं।
बता दें कि भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है। भारत ने चटगांव में खेला गया पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। भारतीय टीम की कोशिश बांग्लादेश का 2-0 से क्लीन स्वीप करने की होगी।