Ranji Trophy quarter finals: भारतीय क्रिकेट गलियारों में घरेलू क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में अब क्वार्टर फाइनल का सफर शुरू होने वाला है। रणजी ट्रॉफी 2024-25 के अंतिम-8 की जंग 8 फरवरी से शुरू होने जा रही है। 5 दिवसीय इन मैचों में भारतीय क्रिकेट के कई छोटे-बड़े स्टार खिलाड़ी मैदान में होंगे जो अपनी टीम को सेमीफाइनल में ले जाने के इरादे से उतरेंगे।
क्वार्टर फाइनल की जंग में टीम इंडिया के कुछ बड़े खिलाड़ी भी मैदान में होंगे। जो अपनी-अपनी टीमों के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। इनमें से एक टीम इंडिया करे टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी होंगे। उन्होंने इंग्लैंड टी20 सीरीज जीत के बाद अब रणजी का क्वार्टर फाइनल मैच खेलने का फैसला किया। चलिए आपको बताते हैं भारत के वो 3 बड़े खिलाड़ी जो रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में खेलने उतरेंगे।
3.सूर्यकुमार यादव (मुंबई)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और टी20 इंटरनेशनल के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को एक और सीरीज दिलायी है। सूर्या की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को मात दी। जिसके बाद अब सूर्यकुमार यादव रणजी के रण में लौट आए हैं। इन दिनों सूर्या का बल्ला खामोश है। ऐसे में मुंबई के लिए खेल रहे सूर्यकुमार यादव हरियाणा के खिलाफ होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच में फॉर्म हासिल करने के इरादे से उतरेंगे। जहां उन पर फैंस की खास नजरें होंगी।
2.अजिंक्य रहाणे (मुंबई)
टीम इंडिया से पिछले काफी समय से दूर चल रहे अजिंक्य रहाणे घरेलू क्रिकेट में लगातार खेल रहे हैं। रहाणे मुंबई रणजी टीम के कप्तान हैं और वो अब अपनी टीम को क्वार्टर फाइनल में लीड करने को तैयार हैं। हरियाणा के खिलाफ होने वाले मैच में रहाणे ना सिर्फ अपनी टीम को सेमीफाइनल में ले जाना चाहेंगे बल्कि खुद भी बल्ले से दम दिखाने के इरादे से उतरेंगे। रहाणे ने अपनी कप्तानी में पिछले बार रणजी का खिताब जीता था।
1.चेतेश्वर पुजारा (सौराष्ट्र)
भारतीय क्रिकेट टीम से अजिंक्य रहाणे की तरह ही दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी बाहर चल रहे हैं। पुजारा टीम इंडिया से दूर होने के बाद अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र के लिए लगातार खेल रहे हैं और कमाल कर रहे हैं। पुजारा अब सौराष्ट्र की टीम को रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ले जाने के लिए मैदान में उतरेंगे। जहां उनकी टीम का सामना गुजरात से होगा। ये मैच भी 8 फरवरी से राजकोट में शुरू होने जा रहा है।