हाल ही में मुंबई इंडियंस (MI) ने ऑलराउंडर शम्स मुलानी (Shams Mulani) को अपनी टीम में शामिल किया है और उन्हें सबसे पहले बधाई देने वालों में से एक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी थे , जो खुद फ्रेंचाइजी का अहम हिस्सा हैं। इस ऑलराउंडर मुंबई ने हाल ही में कोच्चि में संपन्न हुए ऑक्शन में खरीदा है। पांच बार की आईपीएल विजेता टीम ने मुलानी को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है।
शम्स मुलानी और सूर्यकुमार यादव दोनों सभी प्रारूपों में मुंबई की घरेलू टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। यादव ने खुद के लिए एक ऐसे व्यक्ति के रूप में प्रतिष्ठा बनाई है जो अपने साथियों को सांत्वना देने में विश्वास करते हैं और मुलानी ने भी यही महसूस किया।
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक ख़ास बातचीत में, शम्स मुलानी ने सूर्यकुमार यादव के साथ अपनी बातचीत के बारे में बात की, जब मुंबई इंडियंस ने उन्हें आईपीएल 2023 की नीलामी में खरीदा था। उन्होंने कहा,
मुंबई इंडियंस को बेचे जाने के दो मिनट बाद ही सूर्या भाई ने मुझे फोन किया और बधाई दी। उन्होंने मेरी यात्रा को देखा है क्योंकि वह मुंबई के लिए मेरे डेब्यू के बाद से टीम में थे और वह मेरे लिए एक बड़े भाई की तरह हैं, हमेशा मेरा मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने मुझे क्रिकेट पर चर्चा करने के लिए डिनर पर कई बार बुलाया है और हमेशा ही काफी ज्यादा समर्थन किया है।
मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वानखेड़े में खेलने को लेकर यह खिलाड़ी काफी उत्साहित है और साथ ही उन्होंने वहां के फैंस के समर्थन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा,
घरेलू दर्शकों के सामने मुंबई के लिए खेलना एक अतिरिक्त प्रेरणा है। मैंने वानखेड़े में काफी मैच खेले हैं और मुझे पता है कि पिच कैसी रहती है। इसलिए मैं इसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश करूंगा और उस स्तर पर प्रदर्शन करूंगा जिसकी मेरी टीम भी मुझसे उम्मीद करती है। वानखेड़े के दर्शकों के सामने खेलना भी बेहद खास होने वाला है।