Suryakumar Yadav to be Team India new Captain: धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भारत की टी20 टीम का अगला कप्तान बनने का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। उनसे पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तानी मिलने की सबसे ज्यादा उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन सूर्या ने इस मामले में अब उन्हें पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, सूर्या कप्तान के तौर पर नए हेड कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद बन गए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। सूर्या इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी20 टीम की कमान संभाल चुके हैं और वह कप्तान के रूप में गंभीर के अलावा चयन समिति के अध्य्क्ष अजित अगरकर की भी पहली पसंद हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। उसके बाद से अब इस फॉर्मेट में टीम को एक नए कप्तान की तलाश है। अगले कप्तान को जिम्मेदारी 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर सौंपी जाएगी।
सूर्यकुमार यादव बन सकते हैं भारत की टी20 टीम के कप्तान
हार्दिक पांड्या ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल जिताने में अहम भूमिका अदा की थी। पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में चयन के लिए खुद को उपलब्ध बताया है, लेकिन वह व्यक्तिगत कारणों के चलते श्रीलंका के विरुद्ध होने वाली वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम ना बताये जाने की शर्त में पीटीआई को बताया,'टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या भारत के उपकप्तान थे। वह पूरी तरह से फिट हैं और आगामी टी20 सीरीज में एक बार फिर से टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं। लेकिन सूर्या को 2026 वर्ल्ड कप तक टी20 टीम का नियमित कप्तान बनाए जाने की संभावना ज्यादा है।'
गौरतलब हो कि भारत का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से खेले जाने वाले टी20 मुकाबले से शुरू होगा और आखिरी मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद 2 अप्रैल से 7 अप्रैल के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होगा और सभी मैच कोलंबों में खेले जाएंगे।