लंदन में किसके साथ वक्त बिता रहे हैं सूर्यकुमार यादव? वीडियो और तस्वीरें वायरल

Sri Lanka v India - Source: Getty
सूर्यकुमार यादव की लंदन से तस्वीरें आई हैं

Indian Cricketer SuryaKumar Yadav London Trip: भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। वह इस समय लंदन में अपने परिवार के साथ टाइम एंजॉय कर रहे हैं। टी-20 विश्व कप के बाद पूरे परिवार संग सूर्यकुमार यादव की पहली ट्रिप है। वहीं टी20 विश्वकप 2024 में सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते वह सुर्खियों में रहे थे। जहां विश्वकप 2024 का मैच अटकता हुआ नजर आ रहा था, हर किसी ने जीत की उम्मीद की छोड़ दी थी। वहीं सूर्यकुमार यादव के एक कैच ने पूरा मैच पलट दिया था और भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए विश्वकप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

Ad

टी20 विश्व कप की जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास ले लिया था। जिसके बाद टीम इंडिया का नया कप्तान सूर्य कुमार यादव को बनाया गया।

परिवार संग लंदन पहुंचे कप्तान सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव इन दिनों लंदन में परिवार संग वक्त बिता रहे हैं। इस बार उनके साथ उनकी वाइफ ही नहीं बल्कि पूरा परिवार विदेश टूर पर है। माता- पिता और बहन संग वह लंदन की ट्रिप एंजॉय कर रहे हैं। कप्तान सूर्य कुमार की वाइफ देविशा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार फोटो और वीडियो शेयर कर रही हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी अपने इंस्टाग्राम पर परिवार संग पोस्ट शेयर की।

Ad

परफेक्ट हसबैंड और परफेक्ट पति हैं सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव क्रिकेट के मैदान पर परफेक्ट तो है ही इसी के साथ वह परफेक्ट हसबैंड और परफेक्ट बेटे भी हैं। वह अपने परिवार का बहुत ख्याल रखते हैं और मौका मिलते ही उनके साथ वक्त भी बिताते हैं। वह खुद कहते हैं कि जब उन्हें समय मिलता है तो वह फैमिली संग समय व्यतीत करना पसंद करते हैं। सूर्यकुमार यादव की बहन दिनल भी फैमिली ट्रिप की तस्वीर और वीडियो शेयर करती रहती हैं।

सूर्यकुमार यादव का क्रिकेट करियर

आपको बता दें कि सूर्य कुमार यादव ने अपने क्रिकेट करियर में अबतक कुल 1 टेस्ट मैच, 37 वनडे मैच और 71 टी- 20 मैच खेले हैं। वो आगामी दिलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications