सूर्यकुमार यादव का अलग अंदाज, श्रीलंका में मचाया धमाल; अब नए टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से पहले किया बड़ा बदलाव 

Sneha
Surya Kumar Yadav New Look
सूर्यकुमार यादव ने नया हेयर लुक अपनाया है (Photo Credit - Instagram/surya_14kumar)

Suryakumar Yadav New Look: टीम इंडिया ने हाल ही में श्रीलंका का दौरा किया था, जहां भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराया था लेकिन वनडे सीरीज में हार झेली। हालांकि, अब दौरा समाप्त हो चुका है। इस बीच भारत के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ऑफ-सीजन में मैदान के बाहर अपने समय का आनंद ले रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को लंबा ब्रेक मिला है और अब उसे सीधे सितम्बर में मुकाबले खेलने हैं।

Ad

इस बीच सूर्यकुमार यादव ने बुची बाबू टूर्नामेंट से पहले अपने नए लुक को जारी करके इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। सूर्या ने खुद के बालों को कट करवाकर नया लुक अपनाया है।

सूर्यकुमार यादव को नया लुक मचा रहा तहलका

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर अपने नए लुक की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है 'फ्रेश'। मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने सूर्यकुमार को नया लुक दिया है। सूर्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 16 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सूर्या का नया लुक काफी कमाल का लग रहा है। फैंस उनके इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

Ad

बता दें कि सूर्या टीम इंडिया से मिले ब्रेक के बीच 15 अगस्त से शुरू होने वाले बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलेंगे। सूर्या 25 अगस्त के बाद उपलब्ध होंगे और जम्मू-कश्मीर के खिलाफ होने वाले एक मैच में खेलेंगे। दिलचस्प बात है कि सूर्यकुमार खुद कप्तान नहीं होंगे और वो सरफराज खान के अंडर खेलते नजर आएंगे।

Ad

हाल ही बने टीम इंडिया के कप्तान

सूर्याकुमार यादव को हाल ही में टीम इंडिया का टी20 कप्तान बनाया गया है। टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसे में बीसीसीआई को इस फॉर्मेट में एक नए कप्तान की तलाश थी। माना जा रहा था कि हार्दिक पांड्या को इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी दी जाएगी, जो टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के उपकप्तान थे, लेकिन गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद काफी कुछ बदल सा गया और सूर्या को टीम इंडिया की कप्तानी सौंप दी गई। हालांकि सूर्या ने बतौर कप्तान अब तक भारत के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications