SMAT 2024 Semi-Final Match Live Streaming Details: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के टाइटल को जीतने की रेस में अब सिर्फ 4 टीमें बाकी बची हैं। मुंबई, बड़ौदा, दिल्ली और मध्य प्रदेश ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इन टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है और चारों को ही ट्रॉफी जीतने का दावेदार माना जा रहा है। सेमीफाइनल मैच में हार्दिक पांड्या और भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की टीमें भी सामने-सामने होंगी।
SMAT 2024 के सेमीफाइनल मैच में सूर्या और पांड्या की टीमों की होगी टक्कर
बता दें कि SMAT में हार्दिक पांड्या बड़ौदा की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जिसकी अगुवाई उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या कर रहे हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव मुंबई की ओर से खेल रहे हैं। मुंबई की कप्तानी श्रेयस अय्यर संभाल रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इन्हीं दोनों टीमों के बीच होना है। 13 दिसंबर को भारतीय समयानुसार ये मुकाबला सुबह 11 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
बड़ौदा ने टूर्नामेंट अपने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम ने ग्रुप स्टेज में 6 मुकाबले खेले और 5 में जीत दर्ज करने की और क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल को 11 रन से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। फैंस को पूरी उम्मीद है कि पिछले सीजन की उपविजेता इस बार ट्रॉफी जरूर जीतेगी।
मुंबई की बात करें, तो उसने भी ग्रुप स्टेज में 6 में से पांच मुकाबले में जीत हासिल करने में कामयाबी हासिल की। श्रेयस अय्यर एन्ड कंपनी क्वार्टर फाइनल मैच में विदर्भ को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंची है। मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में अब तक एक बार ट्रॉफी जीती है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में आयुष बदोनी की अगुवाई वाली दिल्ली का सामना मध्य प्रदेश के साथ होना है। इस महामुकाबले का आयोजन भी बेंगलुरु में होगा। यह मुकालबा भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से शुरू होगा।
यहां पर फैंस देख सकते दोनों मैचों की Live स्ट्रीमिंग फैंस
बता दें कि दोनों सेमीफाइनल मैचों का लुत्फ फैंस टीवी और मोबाइल पर लाइव प्रसारण के जरिए उठा सकते हैं। सेमीफाइनल मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा, जबकि मैच की मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के एप पर होगी।