3 Captains who never lost a match in IPL: आईपीएल को शुरू हुए 16 साल हो चुके हैं और अब तक इसके 17 सीजन खेले जा चुके हैं। इस लीग में कप्तानी करना हमेशा से ही मुश्किल साबित हुआ है और कई ऐसे इंटरनेशनल कप्तान रहे जो यहां पर फ्लॉप साबित हुए। इस लिस्ट में सबसे आगे ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और भारत के सौरव गांगुली का नाम शामिल किया जा सकता है। इन दोनों ने इंटरनेशनल लेवल पर कप्तान के रूप में काफी सफलता हासिल की लेकिन आईपीएल में फिसड्डी साबित हुए।
हालांकि, अगर आईपीएल के सफल कप्तानों की लिस्ट में नजर डाली जाए तो इसमें ट्रॉफी जीतने के मामले में रोहित शर्मा और एमएस धोनी का नाम सबसे ऊपर आता है। इन दोनों ने 5-5 बार कप्तान के रूप में ट्रॉफी जीतने का कारनामा किया। रोहित ने मुंबई इंडियंस के साथ ऐसा किया, जबकि धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने सारे खिताब जीते। हालांकि, आईपीएल इतिहास में सभी कप्तानों पर नजर डाली जाए तो सिर्फ 3 ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने अपने कप्तानी करियर में हार का सामना नहीं किया। इस आर्टिकल में हम उनका ही जिक्र करने जा रहे हैं।
3. निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने उपकप्तान नियुक्त किया था और फिर उन्हें सीजन के दौरान कप्तानी का भी मौका मिला। सीजन के 11वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ राहुल ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेला था और इसी वजह से कप्तानी निकोलस पूरन ने की थी। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पंजाब किंग्स को 21 रन से हराया था।
2. सूर्यकुमार यादव
इस लिस्ट में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल है। आईपीएल में सूर्यकुमार ने सिर्फ एक ही मैच में कप्तानी की है लेकिन इसमें उनकी अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की थी। सूर्यकुमार ने आईपीएल 2023 के 22वें मैच में रोहित शर्मा के बीमार होने के कारण कप्तानी की थी और मुंबई की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।
1. रॉस टेलर
न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर भी आईपीएल में कभी ना हारने वाले कप्तानों की लिस्ट में शामिल हैं। टेलर ने 2013 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में कप्तानी की थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। पुणे वॉरियर्स ने मुकाबले को 24 रन से अपने नाम किया था। हालांकि, इसके बाद टेलर कभी कप्तानी करते नहीं दिखे।