आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 11वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) की टीमें आमने-सामने हैं। यह मैच लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में लखनऊ टीम की कप्तानी टीम के नियमित कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) नहीं कर रहे हैं, जिसकी अहम वजह सामने आई है।
दरअसल, मैच में केएल राहुल की जगह निकोलस पूरन टीम की कमान संभाल रहे हैं, जो टीम के उपकप्तान भी हैं। वहीं, राहुल बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेल रहे हैं, जो सिर्फ बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आये। टॉस के दौरान पूरन ने इसके पीछे की असली वजह बताते हुए कहा कि राहुल चोट से वापसी कर रहे हैं और हम उन्हें इतने लंबे टूर्नामेंट में ब्रेक देना चाह रहे हैं। मैच में निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
गौरतलब है कि हाल ही भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मैच में राहुल चोटिल हो गए थे। उन्होंने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत की बताई थी, जिसके बाद वह सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद लंदन में चोट संबंधी परामर्श लेने के बाद राहुल ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस पर काम किया था और आईपीएल के 17वें सीजन में हिस्सा लेने के लिए जमकर मेहनत की।
भले राहुल अब पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी उनकी फिटनेस को लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं उठाना चाहती। पिछले सीजन में वह चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट के दूसरे चरण के मुकाबलों में हिस्सा लेने से चूक गए थे।
वहीं, इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ टीम को शुरुआत में ही झटका लग गया और केएल राहुल 9 गेंदों में 15 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। अब देखना होगा कि लखनऊ अपनी पारी में कैसा बल्लेबाजी प्रदर्शन करती है।