सूर्यकुमार यादव ने 2020 के अपने बेस्ट मोमेंट के बारे में बताया

सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव

दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए साल 2020 काफी शानदार रहा। आईपीएल के दौरान उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपनी क्वालिटी और क्लास दिखाया। उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम के ट्रॉफी जीतने में अपनी अहम भूमिका अदा की।

हालांकि सूर्यकुमार यादव 2018 से ही मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे और हर सीजन उन्होंने टीम के लिए कम से कम 400 रन जरुर बनाए। लेकिन इस साल उनकी बल्लेबाजी की काफी तारीफ हुई और उनको इंडियन टीम में भी शामिल किए जाने की मांग उठी।

आईपीएल के 13वें सीजन में सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोला। मुंबई इंडियंस की तरफ से नंबर 3 पर खेलते हुए उन्होंने कई जबरदस्त और आक्रामक पारियां खेलीं। उन्होंने 15 पारियों में 480 रन बनाए और टूर्नामेंट में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। सूर्यकुमार यादव ने 4 अर्धशतक लगाए और अपने आईपीएल करियर की बेस्ट 79 रनों की पारी भी खेली।

ये भी पढ़ें: 4 ऐसे मौके जब ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारी शिकस्त के बाद शर्मिंदगी झेलनी पड़ी

सूर्यकुमार यादव ने साल 2020 के अपने फेवरिट मोमेंट के बारे में बताया

सूर्यकुमार यादव ने बताया कि साल 2020 में उनका फेवरिट मोमेंट क्या रहा ? उन्होंने कहा,

2020 में मेरा पसंदीदा मोमेंट क्रिकेट के मैदान में वापस आना रहा। इसके अलावा अच्छी बात ये हुई कि मेरी टीम मुंबई इंडियंस ने पांचवी बार आईपीएल का खिताब जीता और मैंने भी उसमें अपना योगदान दिया।

सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह का प्रदर्शन आईपीएल 2020 में किया उसकी वजह से उन्हें भारतीय टीम में शामिल किए जाने की मांग उठने लगी। सबको लगा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उन्हें टीम में जगह जरुर मिलेगी, हालांकि जब टीम का ऐलान हुआ तो उनका नाम नहीं था। बीसीसीआई के सेलेक्शन कमेटी के इस फैसले की काफी लोगों ने आलोचना की।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now