सूर्यकुमार यादव ने MI Cape Town और MI Emirates के स्क्वाड से चुनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI, देखें यह खतरनाक टीम 

Neeraj
सूर्यकुमार यादव द्वारा चुनी टीम काफी खतरनाक है
सूर्यकुमार यादव द्वारा चुनी टीम काफी खतरनाक है

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में खेली 112 रनों की बेहतरीन पारी को लेकर चर्चा में हैं। अपने डेब्यू के बाद से सूर्यकुमार लिमिटेड ओवरों में टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज बन चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में यह बल्लेबाज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलता है। मुंबई आईपीएल की सबसे सफल टीम है और इसका मालिकना हक़ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जिसके मालिक मुकेश अम्बानी के पास हैं।

MI ने यूएई की टी20 लीग ILT20 और दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग SA20 में भी 1-1 टीम को खरीदा है। इन दोनों लीगों के पहले सीजन का आयोजन इसी महीने से होना है। बता दें कि इन दोनों टीमों के स्क्वाड में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस या फिर दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं और आगामी सीजन में भी खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच मुंबई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें सूर्यकुमार ने इन दोनों लीगों के MI स्क्वाड में से अपनी सर्वश्रेठ प्लेइंग XI चुनी है।

वहीं अगर बात करें तो सूर्या ने डेवाल्ड ब्रेविस और रसी वैन डर डुसेन को टीम के सलामी बल्लेबाजों के तौर पर चुना है। नंबर तीन पर निकोलस पूरन को जगह दी है। चार नंबर पर लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी करेंगे। किरोन पोलार्ड को सूर्यकुमार ने अपनी टीम का कप्तान बनाया है और वो पांच नंबर पर बैटिंग करेंगे। इसके बाद, ड्वेन ब्रावो, सैम करन, राशिद खान, कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट और जोफ्रा आर्चर को उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में चुना है।

गौरतबल है कि SA20 की शुरुआत 10 जनवरी से पार्ल रॉयल्स और MI Cape Town के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी। वहीं ILT20 का पहला मैच 13 जनवरी को दुबई कैपिटल्स और अबू धाबी नाइटराइडर्स के बीच खेला जाना है।

सूर्यकुमार यादव की चुनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI

डेवाल्ड ब्रेविस, रसी वैन डर डुसेन, निकोलस पूरन, लियाम लिविंगस्टोन, किरोन पोलार्ड (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, सैम करन, राशिद खान, कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट और जोफ्रा आर्चर।

Quick Links