India v England - 4th T20 Internationalसूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी पहली ही टी20 अंतरराष्ट्रीय पारी में धमाकेदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। इंग्लैंड (England) के खिलाफ टीम इंडिया की जीत में इस अर्धशतक का काफी बड़ा योगदान रहा और टीम के लिए यह एक जरूरी चीज थी। सूर्यकुमार यादव को इस पारी के लिए मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी यानी प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। इस अवॉर्ड के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी को लेकर कुछ बातें कही।पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में सूर्यकुमार यादव ने कहा कि जिस तरह चीजें घटित हुई, उसे देखकर मैं खुश हूँ। मैंने हमेशा भारत के लिए मैच खेलते हुए जीतने का सपना देखा है।उन्होंने आगे कहा कि मैं खुद में ही रहने का प्रयास कर रहा हूँ और चीजों को साधारण ही रहने देना चाहता हूँ। टीम मैनेजमेंट और विराट ने मुझे इसे सिम्पल ही रखने के लिए कहा था और आईपीएल में मैं जो कर रहा था वही करने के लिए कहा।सूर्यकुमार यादव रहे मैच के हीरोसूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 के लिए मैदान पर आते ही पहली गेंद पर ही जोफ्रा आर्चर को छक्का जड़ा था। इससे उनके भरोसे में वृद्धि हुई और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। सूर्यकुमार यादव ने अपनी 57 रनों की पारी में 3 छक्के लगाए लेकिन टीम की रन गति को आगे लेकर गए जो एक अहम कड़ी साबित हुई। उनके प्रयासों के कारण ही टीम इंडिया ने पहली बार सीरीज में चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करते हुए इंग्लैंड को पटखनी देने की नींव तैयार की।I prayed for moments like this, what a feeling. #TeamIndia 🇮🇳 pic.twitter.com/bdqEDWU4Wh— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) March 18, 2021सूर्यकुमार यादव की पारी के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिलने के अलावा एक बड़ा इनाम और मिला जिसके बारे में शायद उन्होंने नहीं सोचा होगा। वह अब इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम का हिस्सा भी होंगे। बीसीसीआई ने शुक्रवार को टीम का ऐलान किया जिसमें सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है।