आईपीएल में धाकड़ खेल के बाद भी सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली और वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाए। सूर्यकुमार यादव ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि जब मेरा सलेक्शन नहीं हुआ, तब मैं निराश हुआ था और कुछ देर के लिए चुप होकर खुद से ही बात करने लगा कि मैंने क्या गलत कर दिया।
इंडिया टुडे के यूट्यूब चैनल स्पोर्ट्स टुडे पर बातचीत करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मुझे पता था कि टीम घोषित होने वाली है और आईपीएल भी चल रहा था। मैं खुद को व्यस्त रखने का प्रयास कर रहा था और ज्यादा नहीं सोच रहा था। जैसे ही मुझे पता चला कि टीम में मेरा नाम नहीं है, तो मुझे निराशा हुए और मैं कुछ देर के लिए चुप होकर खुद से ही बातें करने लगा कि मैंने क्या गलत किया, जो टीम में नहीं चुना गया। यादव ने यह भी कहा कि बाद में मैंने सोचा कि मैं बेहतर खेल दिखाते हुए और सुधार करूंगा ताकि अगली बार टीम में मेरा नाम आए।
आरसीबी के खिलाफ मैच के लिए सूर्यकुमार यादव का बयान
आरसीबी के खिलाफ मुंबई के मैच में सूर्यकुमार यादव से जब विराट कोहली की नोकझोक बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि यह मस्ती थी और मैं प्रेशर में था कि मैच जीतकर मुंबई को टेबल में ऊपर लेकर जाना है। विराट कोहली के साथ यह मजाक था, वह दुनिया के टॉप खिलाड़ी हैं और हर प्रारूप में हावी रहते हैं। यादव ने कहा कि मैं उस मैच में अच्छा करना चाहता था और सफल रहा।
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के लिए पूरे आईपीएल में बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और टीम को खिताबी जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं चुने जाने पर चारों तरफ से उनके लिए आवाज उठी थी।