Suryakumar Yadav on Indian Team Win : टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भी काफी शानदार जीत मिली। भारतीय टीम ने 7 विकेट से श्रीलंका को हराया और सीरीज भी अपने नाम की। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने एक बार फिर काफी ताबड़तोड़ बैटिंग की। वहीं टीम इंडिया की इस जीत को लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि टीम इसी तरह की अटैकिंग क्रिकेट हर एक मैच में खेलेगी। सूर्यकुमार यादव के मुताबिक टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही यह बात तय हो गई थी कि हम काफी आक्रामक होकर खेलेंगे और हमने ऐसा ही किया।
भारतीय टीम ने पल्लेकेले में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। बारिश की वजह से भारत को डकवर्थ-ल्युइस नियम के आधार पर 8 ओवर में 78 रन का टार्गेट मिला। हालांकि टीम इंडिया ने इस टार्गेट को 6.3 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। संजू सैमसन को इस मैच में ओपन करने का मौका दिया गया लेकिन वो बिना खाता खोले डक पर आउट हो गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंद पर 30, सूर्यकुमार यादव ने 12 गेंद पर 26 और हार्दिक पांड्या ने 9 गेंद पर 22 रन बनाकर टीम को आसानी से जीत दिला दी।
हमने पहले ही तय कर लिया था कि किस तरह से खेलना है - सूर्यकुमार यादव
मैच के बाद बातचीत के दौरान सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की इस जबरदस्त जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
टूर्नामेंट से पहले ही हमने इस बारे में बात की थी, कि किस तरह की क्रिकेट हम खेलना चाहते हैं। भले ही यह छोटा टार्गेट था या जो भी टार्गेट हम चेज कर रहे होते, हम इसी तरह के टेंपलेट के साथ बल्लेबाजी करते। जिस तरह का मौसम था, उसे देखते हुए 160 से नीचे का स्कोर अच्छा होता। बारिश की वजह से हमें फायदा हुआ। इस मैच के बाद हम अपने बेंच स्ट्रेंथ को लेकर फैसला लेंगे।
आपको बता दें कि भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली है और अब एक और मैच बचा हुआ है।