भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में अपने विवादास्पद कैच आउट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि भले ही रीप्ले में लग रहा था कि वो आउट नहीं थे लेकिन इससे वो दुखी नहीं हैं क्योंकि ये सब चीजें उनके कंट्रोल में नहीं हैं।
दरअसल चौथे टी20 मुकाबले के दौरान सूर्यकुमार यादव को आउट दिए जाने को लेकर काफी विवाद हुआ। सैम करन की गेंद पर डेविड मलान ने फाइन लेग पर सूर्यकुमार का कैच पकड़ा लेकिन गेंद जमीन को छूती हुई नजर आ रही थी। अम्पायर ने मामले को तीसरे अम्पायर के पास भेजने से पहले सॉफ्ट सिग्नल के रूप में आउट करार दिया। इसके बाद तीसरे अम्पायर ने पुख्ता रूप से नॉट आउट का सबूत नहीं मिलने पर सूर्यकुमार यादव को मैदानी अम्पायर के निर्णय के कारण आउट दे दिया।
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल सकती है
सूर्यकुमार यादव ने अपने आउट दिए जाने को लेकर दी प्रतिक्रिया
वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने खुद के आउट दिए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वो थर्ड अंपायर के इस फैसले से निराश नहीं हैं।
अगर इस विकेट की बात करें तो मैं बिल्कुल भी निराश नहीं हूं। कुछ चीजें मेरे कंट्रोल में नहीं हैं। इस तरह की चीजें मेरे बस में नहीं होती हैं कि मैं उसको कंट्रोल करुं। ये चीजें केवल बाहरी हैं और मेरा मानना है कि ये मेरे हाथ में नहीं हैं।
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय पारी में 31 गेंद पर शानदार 57 रन बनाए। यही वजह रही कि भारतीय टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही और आखिर में जाकर जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें: टीम सेलेक्शन में बाबर आजम की बात ना सुनने को लेकर शाहिद अफरीदी ने दिया बड़ा बयान