"मुश्किल से सो पाया था" - सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने से पहले का बताया हाल; किया बड़ा खुलासा

2025 IPL - Mumbai Indians v Chennai Super Kings - Source: Getty
2025 IPL - Mumbai Indians v Chennai Super Kings - Source: Getty

Suryakumar Yadav recalled debut match for MI: आईपीएल के माध्यम से कई खिलाड़ियों को अलग पहचान मिली और इसमें से एक टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी हैं। सूर्यकुमार ने आईपीएल में 2012 के सीजन में डेब्यू किया था और उनकी पहली टीम मुंबई इंडियंस थी। सूर्या ने अपना पहला आईपीएल मैच पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेला था लेकिन कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे। उस मैच में उन्हें मार्लोन सैमुएल्स ने आउट किया था और उनका खाता भी नहीं खुला था। वहीं मुंबई इंडियंस क मैच में हार का सामना भी करना पड़ा था। अब लगभग 13 साल बाद, सूर्यकुमार ने अपने डेब्यू मैच को याद किया और उससे पहले की नर्वस और उत्सुकता के बारे में बात की।

Ad

सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने का अनुभव किया शेयर

जियोहोस्टर के साथ खास बातचीत में सूर्यकुमार यादव ने अपने पहले आईपीएल मैच को याद किया और बताया,

"मैं अपने मुंबई इंडियंस के डेब्यू से पहले वाली रात मुश्किल से सो पाया, सुबह 4 या 5 बजे के आसपास सोया। बहुत ज्यादा उत्साह था। किसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलना एक अलग तरह की हलचल लाता है। मैं बस उस पल का आनंद ले रहा था, वार्म-अप के लिए मैदान पर कदम रखने के बारे में सोच रहा था और जैसे ही मैं आया, मैं पहले से ही पसीना बहा रहा था। यह सच में बहुत अच्छा लग रहा था।"

Ad

CSK के खिलाफ 2019 फाइनल को भी किया याद

आईपीएल 2019 का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। इसमें एमआई ने 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी। उस फाइनल के अनुभव को याद करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा,

"मैं बहुत करीब नहीं गया क्योंकि मुझे पता था कि रोहित और मलिंगा दोनों ही अनुभवी खिलाड़ी हैं, और उन्हें किसी तीसरे पक्ष की सलाह की जरूरत नहीं थी। मैं सिर्फ एक दूरी पर खड़ा था और उनके रिएक्शन को देख रहा था। मैं सीख रहा था कि अगर मैं कल इस स्थिति में हूं, तो मुझे भी उनके जैसा शांत रहना चाहिए।'रोहित ने मलिंगा से बात की और मलिंगा ने कहा कि मैं करूँगा और फिर उन्होंने बस अपने आप पर भरोसा किया। जिस तरह से उन्होंने उस पल का सामना किया और दर्शाया कि उन्हें बिल्कुल पता था कि कौन सी गेंद डालनी है। वह पहले भी उस स्थिति में रह चुके हैं और उन्होंने इसे पूरी तरह से संभाला है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications