'गौतम गंभीर ने श्रीलंका टूर पर ही कहा था...',सूर्यकुमार यादव ने कोच को लेकर किया बड़ा खुलासा

गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव (Photo Credit - Getty/BCCI.TV)
गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव (Photo Credit - Getty/BCCI.TV)

Suryakumar Yadav On Indian Team Selfless Appraoch : बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान टीम इंडिया ने काफी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। इस दौरान भारत ने टी20 इंटरनेशनल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। हर एक बल्लेबाज ने जबरदस्त हिटिंग की। इसको लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब भारतीय टीम श्रीलंका टूर पर गई थी, तभी कोच गौतम गंभीर ने कह दिया था कि हर एक खिलाड़ी को खुद की बजाय टीम के लिए खेलना है। वही चीज इस मैच में भी देखने को मिली।

दरअसल पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के लिए हर एक खिलाड़ी ने काफी विस्फोटक अंदाज में बैटिंग की। संजू सैमसन ने महज 47 गेंद पर 11 चौके और 8 छक्के की मदद से 111 रन बनाए। जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंद पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 75 रनों की पारी खेली। रियान पराग ने 13 गेंद पर 34 रन बनाए और हार्दिक पांड्या ने 18 गेंद पर 47 रनों की धुआंधार पारी खेली।

सूर्यकुमार यादव ने भारत के अटैकिंग एप्रोच को लेकर दी प्रतिक्रिया

मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस धुआंधार बल्लेबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि कोच गौतम गंभीर की सलाह पर ही सारे खिलाड़ी इस अंदाज में खेल रहे हैं। सूर्या ने कहा,

हम चाहते हैं कि खिलाड़ी खुद के लिए नहीं बल्कि टीम के लिए खेलें। टीम में यही बातचीत होती है। गौतम गंभीर ने भी सीरीज की शुरुआत में श्रीलंका टूर पर यही कहा था। कोई भी खिलाड़ी टीम से बड़ा नहीं है। अगर आप 99 रन या 49 रन पर हैं और आपको लगता है कि यह गेंद मारने वाली है तो फिर आपको उसे मारना चाहिए। संजू सैमसन ने इस मैच में यही किया और मुझे उनके लिए काफी खुशी है।

आपको बता दें कि हैदराबाद टी20 मैच में भारत ने रिकॉर्ड 133 रनों से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 7 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications