Sanju Samson Century : भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन ने हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 मैच के दौरान जबरदस्त शतक लगाया। उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। संजू सैमसन ने काफी धुआंधार शतक इस मैच में लगाया। इसके साथ ही उन्होंने अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया जो पहले दो मैचों में फ्लॉप होने के बाद उनके ऊपर सवाल उठाए जा रहे थे। संजू सैमसन के मुताबिक टीम मैनेजमेंट की तरफ से उन्हें काफी ज्यादा सपोर्ट मिला।
संजू सैमसन बांग्लादेश के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों में उतने ज्यादा रन नहीं बना पाए थे। इसी वजह से उनके ऊपर काफी सवाल उठाए जा रहे थे। एक बार फिर चर्चा होने लगी थी कि उनको टीम से ड्रॉप किया जा सकता है। हालांकि तीसरे मैच में उन्होंने सारी कमी पूरी कर दी। संजू ने शुरुआत से ही तूफानी अंदाज अपनाया और 27 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद, उन्होंने और भी ज्यादा आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 40 गेंद पर शतक पूरा करने में कामयाब रहे। ये भारत के लिए टी20 में दूसरा सबसे तेज शतक है। सैमसन ने 47 गेंद पर 111 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और आठ छक्के भी शामिल रहे।
संजू सैमसन ने धुआंधार शतकीय पारी को लेकर किया बड़ा खुलासा
मैच के बाद बातचीत के दौरान संजू सैमसन ने बताया कि फ्लॉप परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने किस तरह से वापसी की। संजू सैमसन ने कहा,
ड्रेसिंग रूम और लीडरशिप के लोग लगातार मुझसे कह रहे थे कि हमें पता है कि आपके पास कितना टैलेंट है। कुछ भी हो जाए, हम आपको लगातार सपोर्ट करते रहेंगे। उन्होंने मेरे ऊपर वो भरोसा भी दिखाया। मैं पिछली सीरीज में दो बार जीरो पर आउट हो गया था। इसके बाद केरल जाकर सोचने लगा कि क्या होगा भाई। हालांकि इसके बावजूद मैनेजमेंट ने मेरे ऊपर भरोसा जताया। मुझे काफी खुशी हो रही है कि मैंने कप्तान और कोच को मुस्कुराने का मौका दिया। ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी मेरे लिए काफी खुश थे। काफी पॉजिटिव एनर्जी ड्रेसिंग रूम में है। उन्हें काफी खुशी है कि मैंने काफी अच्छा काम किया।