Sanju Samson century in Hyderabad: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम बांग्लादेश तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है, जिसे ओपनर संजू सैमसन ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से पूरी तरह सही साबित किया और अपने करियर का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने में कामयाब रहे। संजू ने शुरुआत से ही तूफानी रूख अपनाया और बांग्लादेशी गेंदबाजों पर बिलकुल भी रह्मा ना करते हुए 40 गेंद पर शतक जड़ दिया।
संजू सैमसन का धुआंधार शतक
बांग्लादेश के खिलाफ पहले दो टी20 मैच में संजू सैमसन का बल्ला नहीं चला था और उनकी जगह पर भी सवाल उठ रहे थे। कुछ फैंस यह भी कह रहे थे कि संजू को ड्रॉप कर जितेश शर्मा को मौका दिया जाना चाहिए लेकिन मैनेजमेंट ने अपना भरोसा उनके ऊपर बनाए रखा और यह हैदराबाद में पूरी तरह सही साबित हुआ। संजू ने शुरुआत से ही तूफानी अंदाज अपनाया और 27 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद, उन्होंने और भी ज्यादा आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 40 गेंद पर शतक पूरा करने में कामयाब रहे। ये भारत के लिए टी20 में दूसरा सबसे तेज शतक है। संजू ने आउट होने से पहले 47 गेंद पर 111 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और आठ छक्के भी शामिल रहे।
10वें ओवर में कर दी छक्कों की बारिश
संजू ने भारत के लिए टी20 में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने के सफर में बांग्लादेश के गेंदबाज रिशाद हुसैन का बुरा हाल कर दिया। भारतीय पारी के 10वें ओवर में संजू ने पहली गेंद डॉट खेली लेकिन इसके बाद एक के बाद एक लगातार पांच छक्के जड़ दिए। इस तरह संजू शतक के नजदीक पहुंच गए और बाद में इसे पूरा भी किया।
संजू ने टी20 में भारत के लिए एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रुतुराज गायकवाड़ की भी बराबरी की। ये दोनों अब संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। संजू की शतकीय पारी से पूरा स्टेडियम खुश नजर आया और जब वह शतक जड़ने के बाद आउट हुए तो सभी ने खड़े होकर तालियां बजाकर उनकी प्रशंसा की।