India vs Bangladesh 3rd T20I Toss: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी20 का रोमांच जारी है। दोनों टीम के बीच आज (12 अक्टूबर) को तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत की प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जगह लेग स्पिनर रवि बिश्नोई आए हैं। वहीं बांग्लादेश ने भी दो बदलाव किए हैं।
टॉस जीतकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे। यह अच्छा विकेट लग रहा है और जैसा कि मैंने कहा, ये ऐसी चीजें हैं जिन्हें हम जमाना चाहते हैं, हम खुद को परखना चाहते हैं। यह देखकर अच्छा लगा कि हमारे 2-0 से आगे होने के बावजूद यहां कई लोग हमारा समर्थन करने के लिए आए हैं। मुझे लगता है कि अच्छी आदतों को जारी रखना महत्वपूर्ण है, इसका हम पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। हम सिर्फ स्वतंत्रता देना चाहते हैं, लोग इम्पैक्ट डालना बनाना चाहते हैं। खिलाड़ी जिस तरह से खेल रहे हैं, उससे खुश हूं।
वहीं बांग्लादेश के कैप्टन नजमुल हुसैन शान्तो ने कहा कि मैं पहले गेंदबाजी करके खुश हूं, टॉस मायने नहीं रखता। हमने दो बदलाव किए हैं। तमीम और मेहदी खेल रहे हैं। हमें बल्लेबाज के तौर पर जिम्मेदारी लेनी होगी। हमें सुधार करने की जरूरत है, अपनी योजनाओं पर अमल करने की जरूरत है। उम्मीद है कि हम 40 ओवर में कुछ खास करेंगे।
IND vs BAN के बीच तीसरे टी20 मैच के लिए प्लेइंग 11
भारत
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मयंक यादव
बांग्लादेश
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब
टीम इंडिया ने ग्वालियर और दिल्ली में खेले गए मुकाबलों को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। ऐसे में उसका प्रयास तीसरा टी20 जीतकर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ़ करने का प्रयास होगा, वहीं बांग्लादेश दौरे का समापन एक जीत के साथ करना चाहेगी।