Teams with most wins in a Calendar year: शनिवार, 12 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला गया, जिसे सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने 133 रन से जीतने में सफलता हासिल है। इस तरह भारत ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ भारतीय टीम 2024 में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम भी बन गई है। इस कैलेंडर वर्ष में टीम इंडिया अब तक 21 मैच (सुपर ओवर में जीते मैच भी शामिल) जीत चुकी है।
एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक टी20I मैच जीतने वाली टीमें
भारतीय टीम अब एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा मैच टी20 मैच जीतने के मामले में पांचवें नंबर पर भी काबिज हो गई है। हालांकि, भारतीय टीम ने 2022 में 28 टी20 मैच जीतने की उपलब्धि हासिल की थी। एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टी20 मैचों में जीत हासिल करने का रिकॉर्ड युगांडा के नाम दर्ज है। यूगांडा ने 2023 में 29 मैच जीते थे। दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में टीम इंडिया (28 जीत) है। तंजानिया की टीम ने 2022 में 21 मैचों में जीत का स्वाद चखा था। वहीं, पाकिस्तान की टीम 2020 में 20 मैचों में जीत हासिल करने में कामयाब रही थी।
हैदराबाद में हुए तीसरे टी20 का लेखा-जोखा
इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। भारत के लिए ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ था। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। संजू सैमसन के आक्रामक अंदाज के सामने कोई भी बांग्लादेशी गेंदबाज टिक नहीं पाया। उन्होंने 47 गेंदों में 111 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। सैमसन की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 297 रन बनाए, जो कि मेन इन ब्लू का टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा टोटल है।
जवाबी पारी में बांग्लादेशी टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। मेहमान टीम की ओर से सिर्फ एक ही बल्लेबाज अर्धशतक लगाने में सफल हो पाया और वो थे तौहिद हृदय, जिन्होंने 42 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए। बांग्लादेशी टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 164 रन ही बना पाई।