Team India made world record of hitting most boundary in a T20I innings: हैदराबाद में भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय पारी के दौरान धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली और कई रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का काम किया और 20 ओवर में 297/6 का स्कोर बनाया, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा सबसे बड़ा टोटल भी है। इस तक पहुंचने के लिए भारतीय पारी में बल्लेबाजों ने जमकर चौके-छक्के लगाए और सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। अब भारत से ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भी टीम ने बाउंड्री नहीं लगाई हैं।
टीम इंडिया ने तोड़ा चेक रिपब्लिक का रिकॉर्ड
हैदराबाद की पिच पर भारतीय बल्लेबाज अलग ही इरादे से उतरे और जो भी आया चौके-छक्के में ही डील करता दिखा। भारतीय पारी में 22 छक्के और 25 चौके देखने को मिले। इस तरह टीम इंडिया की तरफ से कुल 47 बाउंड्री लगीं, जो अपने आप में अब एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले चेक रिपब्लिक ने टर्की के खिलाफ साल 2019 में 43 बाउंड्री लगाई थीं और रिकॉर्ड बनाया था, जो अब भारत ने तोड़ दिया है। भारतीय पारी में सबसे ज्यादा चौके-छक्के संजू सैमसन के बल्ले से आए। संजू ने बेहतरीन शतक जड़ा और अपनी 111 रन की पारी में 11 चौके-आठ छक्के लगाए। उनके अलावा सूर्यकुमार ने 75 रन की पारी खेली, इस दौरान आठ चौके और पांच छक्के जड़े। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और रियान पराग ने भी मिलकर 14 बाउंड्री लगाईं। वहीं, अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह ने भी एक-एक बाउंड्री का योगदान दिया।
टी20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीमों की लिस्ट
47 - भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
43 - चेक रिपब्लिक बनाम टर्की, इलफोव काउंटी, 2019
42 - दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023
42 - भारत बनाम श्रीलंका, इंदौर, 2017
41 - श्रीलंका बनाम केन्या, जोहान्सबर्ग, 2007
41 - अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019
बता दें कि भारतीय बल्लेबाजों ने जिस तरह बल्लेबाजी की, ऐसा लग रहा था कि आज टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा लेकिन आखिरी में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने कुछ विकेट लेकर भारत को 300 के स्कोर तक भी नहीं पहुंचने दिया।