भारतीय टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने मुझे खास मैसेज भेजा था - सूर्यकुमार यादव

Nitesh
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। वो आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट दोनों में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो उन्हें टीम में जगह नहीं मिली।

भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव निराश थे, ऐसे में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उन्हें एक खास मैसेज भेजा। सूर्यकुमार यादव ने खुलासा किया है कि सचिन ने उस वक्त उनसे क्या कहा था। हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक सूर्यकुमार यादव ने कहा,

सेलेक्शन मेरे हाथ में नहीं, इसलिए मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता। यहां तक कि तेंदुलकर पाजी ने भी मुझे एक मैसेज किया था और कहा था कि इसी तरह लगातार रन बनाते रहो। मैं खुद को मिले मौके का पूरा फायदा उठाना चाहुंगा और रन बनाने की कोशिश करुंगा। टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने के लिए मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करुंगा।

टीम में नहीं चुने जाने के बाद मैं निराश था - सूर्यकुमार यादव

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

वहीं इंडिया टुडे के यूट्यूब चैनल स्पोर्ट्स टुडे पर बातचीत करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मुझे पता था कि टीम घोषित होने वाली है और आईपीएल भी चल रहा था। मैं खुद को व्यस्त रखने का प्रयास कर रहा था और ज्यादा नहीं सोच रहा था। जैसे ही मुझे पता चला कि टीम में मेरा नाम नहीं है, तो मैं काफी निराश हुआ कुछ देर के लिए चुप होकर खुद से ही बातें करने लगा कि मैंने क्या गलत किया, जो टीम में नहीं चुना गया। यादव ने यह भी कहा कि बाद में मैंने सोचा कि मैं बेहतर खेल दिखाते हुए और सुधार करूंगा ताकि अगली बार टीम में मेरा नाम आए।

आरसीबी के खिलाफ मुंबई के मैच में सूर्यकुमार यादव से जब विराट कोहली की नोंकझोक बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि यह मस्ती थी और मैं प्रेशर में था कि मैच जीतकर मुंबई को टेबल में ऊपर लेकर जाना है। विराट कोहली के साथ यह मजाक था, वह दुनिया के टॉप खिलाड़ी हैं और हर प्रारूप में हावी रहते हैं।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल में अपनी टीमों की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए

Quick Links